बैंक अकाउंट में गलती से आए 6 करोड़
बार ऐसा होता है कि हम अपने पैसे किसी दूसरे अकाउंट में गलती से ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन क्या हो जब करोड़ों रुपए किसी अनजान शख्स के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएं और वह उस पैसे को उड़ा दे। ऐसा ही कुछ हुआ एक कपल के साथ।ये है पूरा मामलाएक कपल ने नया घर खरीदा था। वो घर की पेमेंट कर रहे थे और गलत बैंक डिटेल डालने की वजह से पैसे किसी और के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। जिस व्यक्ति के अकाउंट में ये पैसे गए, उसका नाम है अब्देल घडिया। 24 साल का अब्देल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहता है और पेशे से एक रैपर है। उसने पुलिस को बताया कि जब वह सुबह सो कर उठा, तो अकाउंट में करोड़ों रुपए देखे। जिसके बाद अलग-अलग जगहों से करीब 5 करोड़ का गोल्ड खरीदा। 90 हजार रुपए की शॉपिंग की। बचे हुए पैसे ATM से निकाल लिए, महंगे कपड़े, मेकअप जैसे सामान खरीद लिए।जब इस बात का खुलासा हुआ, तब वो जेल गया। 2 नवंबर को अब्देल को सिडनी कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे बैंक फ्रॉड से जुड़े मामले में दोषी ठहराया गया। दिसंबर में उसकी सजा का ऐलान होगा।