आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल क्राइम ब्रांच व थाना मंगलवारा ने 24 घंटे की अंदर जेबकट सगगना का किया खुलासा

ट्रेक्टर मरम्मत कराने आये किसान को बनाया जेबकटी का टारगेट ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरोपी मंसूर उर्फ बच्चा जो नरसुल्लागंज में निवास करता है भोपाल में जेब काटने आता है  

आरोपी मंसूर भोपाल में 40 वर्षों से जेब कटी कर रहा है तथा जेब कटी गैंग का सरगना है । 

आरोपी सुधीर शर्मा आरोपी मसूंर बच्चा के साथ मिलकर जेबकटी का काम करता है । 

दोनों आरोपीगण भोपाल में ऐशबाग, हबीबगंज,गोविंदपुरा,मंगलवार आदि थानों में जेबकटी के अपराध पंजीबद्ध है।

 दोनों आरोपीगण मिलकर भोपाल में जेबकटी की गैंग चलाते है । 

भोपाल : दिनांक 02.12.2022 – वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा व थाना प्रभारी अपराध के  नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा थाना मंगलवारा के अपराध क्रमांक 237/22 धारा 379 भादवि में जेबकटी, नगदी गये 50000/- रुपये को किया बरामद।

जेबकटी के नगदी व दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है फरियादी अखै सिंह मीणा पिता खुशीलाल मीणा निवासी ग्राम मुडरी थाना त्यौंदा जिला विदिशा का ट्रेक्टर का काम कराने केलिये कबाड़खाने आया था कि दिन के करीबन 1.30 बजे नादरा बस स्टेंड से टीटी नगर जाने के लिये लाल बस में बैठा कि तभी रेल्वे स्टेशन से दो अज्ञात व्यक्ति लाल बस में चढ़े व मेरी सीट के बगल में बैठ गये जैसे ही बस साकिर अस्पताल के सामने पहुची तो मैनें अपनी जेब टटोला तो जेब में रखे 500-500 के कुल 50,000/- रुपये नगदी नहीं थे । मैनें उन अज्ञात व्यक्तियों को देखा तो बस से उतर कर भाग गये । की रिपोर्ट पर से थाना मंगवारा में अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये भोपाल में हो रही जेब कटी पर अंकुश  लगाने के लिये थाना क्राइम ब्रांच की टीम का गठन किया गया ।

क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाना मंगलवारा की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की तलाश पतारसी कर आरोपीगण 1.मंसूर उर्फ बच्चा पिता मोहम्मद खान उम्र 55 वर्ष निवासी सरवर कालोनी नरसुल्लागंज जिला सिहोर  2.सुधीर शर्मा पिता राजाराम शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी पुराना सुभाष नगर म.न. 395 आचार्य नरेन्द्रदेव नगर थाना स्टेशन बजरिया भोपाल को गिरफ्तार किया गया । 

गैंग के सदस्य- .अंसार, रासिद,गंगा, आमिर,शहजाद,सलीम,सईद,वसीम,समीर,.सलमान,नाडा 

तरीका वारदात- आरोपी मसूंर बच्चा जेबकट गैंग का सरगना है जो नसरुल्लागंज से जेबकट करने भोपाल आता है तथा अपने गैंग के सदस्यों के साथ लाल बस में हबीबगंज नाके से बैठकर एमपी नगर तक जेबकटी करते है । एवं आइएसबीटी से बैठकर बोगदापुल से बरखेड़ी , भारत टॉकीज के बीच जेबकटी करते है । एक व्यक्ति  फड़िया लगाकर  व दूसरा व्यक्ति पर्स व नगदी निकाल लेता है । 

 गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड

क्र
नाम आरोपी पता
शैक्षणिक योग्यता
जाहिरा व्यवसाय 
पूर्व आपराधिक रिकार्ड
1
मंसूर उर्फ बच्चा पिता मोहम्मद खान उम्र 55 वर्ष निवासी सरवर कालोनी नरसुल्लागंज जिला सिहोर 
5 वीं

196/2021 म.प्र आबकारी अधिनियम 
237/22 379 भादवि  थाना मंगलवारा 
2
सुधीर शर्मा पिता राजाराम शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी पुराना सुभाष नगर म.न. 395 आचार्य नरेन्द्रदेव नगर थाना स्टेशन बजरिया भोपाल

10 वीं
ड्रायवरी
आरोपी के विरुद्ध थाना ऐशबाग, एमपीनगर,गोविंदपुरा अपराध शाखा में लूट,हत्या का प्रयास, चोरी, जिला बदर उलंघन, आर्म्स एक्ट , आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधक धाराओं मे कुल 33  अपराध पंजीबद्ध है ।  

 
सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही मे थाना क्राइम ब्रांच के निरी. अनूप उइके, उनि सुनील भदौरिया, सउनि प्यारेलाल, प्र.आर. गजराज सिंह, प्र.आर छवि कुमार, आर. महावीर, आर.शादाब, सलमान खान, म.आर.पूजा अग्रवाल एवं थाना मंगलवारा के उनि देवीलाल, आर. नफीस, आर मुकेश की सराहनीय भूमिका रही । 

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770