भोपाल में दूसरे दिन भी बस-ट्रकों के पहिए थमे
भोपाल में बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। रेड बसों सहित चार्टर्ड, सूत्र सेवा, निजी बसों के साथ कैब भी बंद रहीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सब्जी के दामों में इजाफा हो गया है। हालात यह है कि पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतारें लग गई। कई पेट्रोल पंपों को बंद करना पड़ा।
मंडी विक्रेताओं के अनुसार मंगलवार को ट्रक नहीं पहुंचे। स्थानीय किसान खुद के वाहन से मंडी आए हैं। इसके चलते 70 प्रतिशत से अधिक सब्जी की आवक पर फर्क पड़ा है। वहीं, सांची दूध के ड्राइवर्स ने आने के लिए भी मना कर दिया है। जिसको लेकर दुग्ध महासंघ ने अलग से ड्राइवर्स की व्यवस्था की है।