आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम से 1.6 करोड रूपये की धोखाधड़ी करने वाले मास्टर माइंड फरार आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने नोयडा उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

● आरोपी के व्दारा नौकरी की तलाश कर रहे लोगो को बनाया जाता था निशाना ।

● नौकरी दिलाने के नाम पर की डेढ करोड रू की धोखाधडी ।

● आरोपी के व्दारा अभी तक 97 लोगो के साथ धोखाधडी की गई ।

● आरोपी व्दारा अलग – अलग चार्ज के नाम पर कि जाती थी रूपयों कि मांग ।

● आरोपी व्दारा फर्जी मोबाइल नम्बरो से कॉल करके करते थे लोगो के साथ धोखाधड़ी ।

● आरोपी व्दारा पुलिस से बचने के लिये समय – समय मे बदलते थे अपने काल सेंटर की लोकेशन ।
● आरोपी से अपराध मे प्रयुक्त मोबाइल व लैपटॉप को किया गया जप्त ।

पुलिस आयुक्त(CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री अनुराग शर्मा के दिशा निर्देश एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त(Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायकपुलिस आयुक्त(ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा आवेदक रंजीत सिंह (परिवर्तित नाम) निवासी कोलार रोड जो पूर्व मै मल्टी नेशनल कंपनी मे करते थे काम, के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर 1.6 करोड रूपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने नोयडा उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार। जिसके दो आरोपियों को पूर्व में साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है |

● घटनाक्रम :- अपराध धारा – 420, 506 120 (बी) भादवि की विवेचना थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल द्वारा की जा रही थी, जिसमे आवेदक रंजीत सिंह (परिवर्तित नाम) भोपाल के साथ नौकरी देने के नाम पर 1.6 करोड रूपये की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की गयी है। जिसको गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई ।

तरीका वारदात:- आरोपीयो व्दारा अलग – अलग नाम से जॉब देने वाली मल्टी नेशनल कम्पनी के नाम की वैबसाइट बनाई जाती थी । जिसके बाद आरोपीयो व्दारा उस वैबसाइट को विजिट करने वाले लोगों को डाटा निकाल कर लोगो कॉल करके उनकी जरूरत के हिसाब की नौकरी दिलवाने का प्रलोभन दिया जाता था । आरोपीयो अपनी वैबसाइट को इस प्रकार डिजाइन करते थे जिसमे उस वैबसाइट मे ही पेमेंट गेटवे उपलब्ध होता जिसके कारण लोगो व्दारा उस वैबसाइट पर विश्वास कर लिया जाता था और रूपये की ठगी उसी पेमेंट गेटवे के व्दारा ही होती थी । जिसके बाद अलग – अलग चार्ज के नाम पर लोगों से रूपये की मांग कि जाती थी ।

आरोपियो व्दारा अपनी पहचान छुपाने व पुलिस से बचने के लिये फर्जी नबरों से कॉल करते थे व एक नम्बर को 5 से 10 कॉल करने के बाद बंद कर दिया जाता था एवं वैबसाइट के पेमेंट गेटवे मे भी फर्जी दस्तावेज लगा कर गेटवे प्राप्त किया जाता था । आरोपीयो व्दारा फरियादी से बात करने के लिये मेल आईडी का उपयोग किया जाता था । आरोपीयो व्दारा मेल आईजी का उपयोग वीपीएन लगा कर किया जा रहा था । एवं गेटवे मे लिंक बैंक खाते से रूपये एटीएम के व्दारा देश के अलग – अलग राज्यों से निकाले जा रहे थे ।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस व के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को नोयडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया जिससे अपराध में प्रयुक्त 02 मोबाईव फोन , 01 लेपटॉप और एक ग्रैंड विटारा कार को जप्त किया गया ।

पुलिस टीम:- उनि प्रमोद शर्मा , प्र.आर.1033 प्रतीक उइके, आर. 4112 सुनील सिलावट, 3882 शुभम चौरसिया.

-: नाम आरोपीगण:-
क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका

1 ऋषभ दुबे पिता मनीष दुबे उम्र-24 वर्ष निवासी–सिसवान बाबतपुर जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश हाल निवासी सेक्टर-45 नोयडा उत्तर प्रदेश । इंजीनियरिंग
(कंप्यूटर साइंस) फर्जी वेब साईट बनबाना और जॉब के फर्जी ज्वानिंग लेटर तैयार करना ।
अपराधिक रिकार्ड
क्रं. नाम आरोपी अपराधिक रिकार्ड

1 ऋषभ दुबे पिता मनीष दुबे उम्र-24 वर्ष निवासी–सिसवान बाबतपुर जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश हाल निवासी सेक्टर-45 नोयडा उत्तर प्रदेश ।
निल

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770