थाना छोलामंदिर पुलिस ने 2 वाहन चोर किए गिरफ्तार
चोर से 3 लाख रुपये क़ीमती 06 दो पहिया वाहन बरामद
Bhopal. फरियादी हिम्मत सिंह लोधी पिता प्रेमनारायण लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम रासलाखेडी छोलामंदिर भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 03.01.24 की रात्रि करीब 09/00 बजे मेने अपनी मोटर साईकिल टी व्ही एस कंपनी लाल कलर एम पी 04 क्यू ए 4313 अपने घर के सामने खडी कर तथा मेरे पडोसी भारत सिंह ठाकुर ने अपने घर के सामने अपनी मोटर साईकिल सी डी डीलक्स एम पी 04 एम डी 0128 खडी करके सो गये थे कि रात्रि करीब 01/15 बजे घर के बाहर खटपट की आवाज आई जब मेने बाहर आकर देखा तो 02 लोग मेरी तथा मेरे पडोसी भारत सिंह ठाकुर की मोटरसाईकिल लाक तोडकर ले जा रहे थे जिन्हे पुलिस गस्ती दल एंव मोहल्ले के लोगों की मदद से मौके पर ही पकडा, पुलिस ने उनसे नाम पता पूछा था जो अपना नाम करण महावर तथा शंकरलाल बताया था, रिपोर्ट पर थाना छोलामंदिर मे अपराध क्रमांक 08/24 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र नागर के नेतृत्व में आरोपीगणो से विस्तृत पूछताछ करने एंव अन्य वाहन चोरियो का खुलासा करने हेतु टीम का गठन किया गया।
टीम व्दारा अपराध धारा सदर के आरोपी करन महावर एंव शंकरलाल मोहवे को गिरफ्तार कर चोरी गये वाहन मो.सा. एम पी 04 क्यू ए 4313 तथा मो.सा. एम पी 04 एम डी 0128 जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपियो को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की गई, पूछताछ मे आरोपी शंकरलाल मोहवे व्दारा अपने मेमो मे लेख कराया कि उसके व्दारा दो मोटर साईकिल गिन्नोरी एंव शीतलदास की बगिया से चोरी की गई थी तथा आरोपी करन महावर ने अपने मोमो मे लेख कराया कि उसके व्दारा दो मोटरसाईकिल चोरी की गई थी, दोनो आरोपीगणो के मेमो के आधार पर कुल 6 मोटरसाईकिल कुल कीमती 300000 जप्त की गई।
जिनमे 2 मोटर साईकिल चोरी के अपराध थाना तलैया तथा थाना श्यामलाल हिल्स मे पंजीबद्ध होना पाया गया है जिनसे संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।
जप्त मोटर साईकिलः
1- एम पी 04 क्यू ए 4313
2-एम पी 04एम डी 0128
3-एम पी 04 एम यू 2051
4-एम पी 04 एम एक्स 0949
5-एम पी 04 के एम 0318
6-एम पी 04 जे एम 4019
गिरफ्तार आरोपीगणः- 1- करण महावर पिता अशोक महावर उम्र 37 साल निवासी श्री खेडापति मंदिर के पीछे छोलामंदिर भोपाल।(थाना हाजा का निगरानी बदमाश कुल अपराध 20)
2- शंकरलाल कुर्मी पिता ज्ञानेश्वर कुर्मी उम्र 24 साल निवासी म.नं. 113 एडवोकेट कालोनी गांधी बाग नागपुर(पूर्व अपराध 01)