भोपाल में 11000 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
अयोध्या में सोमवार को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते भोपाल में एक दिन पहले से माहौल धर्ममय है। शहर में जगह-जगह धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। गोविंदपुरा क्षेत्र में 11 हजार महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। प्रदेश भाजपा कार्यालय में 108 नेत्रहीन दिव्यांगों ने अखंड रामायण का पाठ किया। वहीं, बाग सेवनिया क्षेत्र में एक हजार श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। वहीं, न्यू मार्केट में विशेष साज सज्जा की गई। विधानसभा, मंत्रालय और काली मंदिर, राम मंदिर को लाइटों से सजाया गया। इसके अलावा, शहर के एलएन मेडिकल कॉलेज में MBBS के 250 छात्रों ने मानव श्रृंखला बना कर ‘राम आएंगे’ बनाया।