कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग PWD अफसर से हुए नाराज
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को ऐशबाग इलाके में निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय खाड़े कंस्ट्रक्शन साइट से नदारद रहे। खांडे के इस रवैए से मंत्री सारंग खफा हो गए और उन्होंने मौके से ही चीफ इंजीनियर खांडे को फोन कर निरीक्षण स्थल पर नहीं आने को लेकर नाराजगी दर्ज कराई।
साथ ही चीफ इंजीनियर खाड़े से कहा- जब-जब मैंने दौरा किया। जब मैं बुलाता हूं, आप आते नहीं हो। आप इतने बड़े अधिकारी हैं। इसके बाद करीब 30 सेकेंड तक मंत्री सारंग ने चीफ इंजीनियर खाड़े से बात कर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया।
इससे पहले आरओबी का मंत्री सारंग ने निरीक्षण कर पीडब्लूडी, रेलवे और कंस्ट्रक्शन कंपनी के अफसरों को निर्माण कार्य जून तक कंप्लीट करने के निर्देश दिए। मंत्री सारंग ने बताया कि ऐशबाग आरओबी का लोकार्पण जून में करेंगे। आरओबी का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा होगाा। इसके लिए निर्माण कार्य का कैलेंडर तैयार किया है। उन्होंने बताया कि नरेला विधानसभा में सबसे ज्यादा फ्लाईओवर और आरओबी बने हैं।
डिपार्टमेंटल मीटिंग के कारण निरीक्षण में नहीं गया
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय खाड़े ने बताया कि ऐशबाग आरओबी का मंत्री सारंग ने निरीक्षण किया है। डिपार्टमेंटल मीटिंग के कारण मंत्री सारंग के निरीक्षण दौरे में नहीं पहुंच सका।