अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 10 पेटी अवैध शराब और बुलेरो गाड़ी की जप्त
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना ऐशबाग पुलिस की बड़ी कार्यवाही
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भोपाल शहर में अवैध शराब बेचने वालो पर नियंत्रण रखने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 01 भोपाल सुश्री प्रियंका शुक्ला श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे, सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुनील श्रीवास्तव जहाँगीराबाद संभाग के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना ऐशबाग निरीक्षक श्री जितेन्द्र गढवाल ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए अवैध अग्रेजी शराब तस्कर आरोपी को गिरफ्तार कर 10 पेटी बीयर 24000/ एंव एक बुलेरो गाडी किमती 600000/ रुपये की कुल किमती 624000/ रुपये जप्त करने में सफलता अर्जित की हैं।
पुलिस कार्यवाहीः- दिनाँक 31/03/24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त ही की सुभाष फाटक से प्रभात की ओर सफेद रंग की बुलेरो से अवैध शराब ले जाई जा रही है, कि सूचना पर सफेद रंग की बुलेरो रजि. क्र. MP-04 CQ-1148 बीच की सीट पर 05 पेटी बीयर किंगफिशर स्ट्रांग की तथा पीछे की सीट पर 05 पेटी बीयर किंगफिशर स्ट्रांग की कुल 10 पेटी बीयर किंगफिशर स्ट्रांग की प्रत्येक पेटी में 12 बीयर की बाटल प्रत्येक बाटल 650 एमएल की 120 बाटल कुल 78 लीटर शराब (बीयर) कुल कीमती 24000/- रूपये अवैध रूप से रखे पाये जाने पर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने से उपरोक्त शराब (बीयर) को कार्टून में सील बंद कर व सफेद रंग की बुलेरो रजि. क्र. MP-04 CQ-1148 समक्ष गवाहान उपरोक्त के विधिवत जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार किया गया तथा आरोपी मदन सेन को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. अपराध क्र. 162/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
जप्तिः- कुल 10 पेटी बीयर किंगफिशर स्ट्रांग की 120 बाटल कुल 78 लीटर कीमती 24000/- रूपये एवं बुलेरो रजि. क्र. MP-04 CQ-1148 किमती 600000/ रुपये कुल किमती 624000/ रुपये।
आरोपीः- मदन सेन पिता नोनेपाल सेन उम्र 37 साल नि. बालाजी परिसर अयोध्या बायपास भोपाल
धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल , उनि सूरज अतुलकर, उनि गयाप्रसाद ,का.सउनि मुकेश कुमार, आर 3659 प्रयाग कुमार ,आर 251 राधेश्याम, आर.2709 रामवली की सराहनीय भूमिका रही।