एकतरफा प्यार में मंदिर में मौसेरे भाई-बहन की हत्या
इंदौर के भंवरकुआं में गुरुवार दोपहर एक छात्र ने एकतरफा प्यार में लड़की और उसके मौसेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। फिर छात्र ने कुछ दूर जाकर सुसाइड कर लिया। तीनों के शव को अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने कहा कि वारदात से पहले स्वामी नारायण मंदिर कैम्पस में तीनों में बातचीत हुई थी।
इंदौर के एडिशनल कमिश्नर अमितसिंह ने बताया कि जूनी इंदौर की रहने वाली लड़की स्नेहा जाट और भाई दीपक जाट गुरुवार दोपहर स्वामी नारायण मंदिर में आए थे। यहां स्नेहा को एकतरफा प्यार करने वाला अभिषेक यादव निवासी सीहोर (रेहटी) हालमुकाम द्वारकापुरी-इंदौर भी आया।
अभिषेक, स्नेहा और दीपक मंदिर में बैठकर करीब आधे घंटे तक बातें करते रहे। इस दौरान विवाद की स्थिति भी बनी। अभिषेक ने पिस्टल से दोनों पर मंदिर कैम्पस में फायर कर दिया। इससे स्नेहा और दीपक की घटनास्थल पर मौत हो गई।
फिर आरोपी सामने की ओर भागा। घबराते हुए मंदिर के सामने ही स्थित अरिहंत कॉलेज कैम्पस में घुसा। यहां सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा। जब लगा कि दो की हत्या करने के बाद वह खुद भी नहीं बच पाएगा। इस पर उसने उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।
पुलिस के मुताबिक अभिषेक स्नेहा से एकतरफा प्यार करता था लेकिन उसने मना कर दिया था। इस कारण उसने पूर्व में भी धमकी दी थी। इसी बात पर समझौते के लिए ही तीनों मंदिर आए हुए थे। बातचीत के दौरान अभिषेक आपा खो बैठा और फायरिंग कर दी।
ओरिएंटल कॉलेज का स्टूडेंट था भाई
स्नेहा इंदौर में रह रही थी। उसका भाई दीपक भी यहां ओरिएंटल कॉलेज में छात्र था। जबकि आरोपी मूल रूप से सीहोर के रेहटी गांव का रहने वाला था। वह यहां किस कॉलेज में पढ़ रहा है, इसकी जानकारी पुलिस निकाल रही है।
पुलिस पता कर रही है कि पिस्टल कहां से आई
लोकसभा चुनाव के कारण पुलिस सभी लाइसेंसी हथियार जमा करा रही है। ऐसे में पुलिस यह भी पता कर रही है कि अभिषेक यादव के पास पिस्टल कहां से आई। पुलिस यह भी पता कर रही है कि पिस्टल अवैध तो नहीं है।
कॉलेज की प्रिंसिपल बोली, घबराता हुआ कॉलेज में घुसा था
अरिहंत कॉलेज की प्रिंसिपल ने कविता कासलीवाल ने बताया कि अभिषेक घबराता हुआ कॉलेज कैम्पस में घुसा। यहां गेट पर मौजूद महिला सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा। महिला गार्ड ने उसे पीने का पानी जहां रखा था वहां भेजा, लेकिन वह कहीं और ही जा रहा था। बुरी तरह घबराया हुआ था। यह देखकर महिला गार्ड ने उसे रोका और पूछा कि बेटा कहां जा रहे हो तब अभिषेक ने अपने पास से पिस्टल निकालकर खुद को गोली मार ली।