2 माह के अंतराल में रिटायर होंगे CS-DGP, अनुराधा शंकर आज बनेंगी स्पेशल डीजी
लोकसभा चुनाव के बाद मोहन सरकार के वर्किंग मोड में आने के तीन माह बाद प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस के मुखिया का रिटायरमेंट नजदीक आ जाएगा। इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को नए सिरे से मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के पद पर अफसरों की जमावट करनी होगी। इस साल दिसंबर तक एसीएस और कमिश्नर स्तर के 11 आईएएस और डीजी, एडीजी व आईजी स्तर के 11 आईपीएस अधिकारी रिटायर होंगे। इन अफसरों के रिटायरमेंट के बाद जीएडी और गृह विभाग रिक्त पदों पर सीनियरों अफसरों को प्रमोट करेंगे।
मार्च में रिटायर होने वाली मुख्य सचिव वीरा राणा को छह माह का एक्सटेंशन मिलने के बाद 30 सितंबर को उन्हें सेवानिवृत्ति मिलेगी। राणा को अगर सीएम मोहन यादव फिर एक्सटेंशन नहीं दिलाते हैं तो वे सितंबर में ही रिटायर होंगी और तब उनके स्थान पर नए सीएस की पोस्टिंग करनी होगी। जीएडी के अफसरों के मुताबिक अभी नए सीएस के रूप में एक बार फिर केंद्र में पदस्थ अनुराग जैन के नाम की चर्चा है जो अगले साल रिटायर होने वाले हैं और एमपी लौटने के इच्छुक भी बताए जा रहे हैं।
दूसरी ओर, प्रदेश पुलिस के मुखिया और डीजीपी सुधीर सक्सेना का रिटायरमेंट नवंबर 2024 में है। उनके सेवानिवृत्त होने पर मोहन सरकार के समक्ष नए डीजीपी का चयन करने की भी जिम्मेदारी रहेगी। अभी सक्सेना के विकल्प के तौर पर कोई नाम मजबूती से चर्चा में नहीं बताया जा रहा है। इनके अलावा इस साल रिटायर होने वाले 11 आईएएस अफसरों में केंद्र और राज्य में पदस्थ एसीएस स्तर के अधिकारी शामिल हैं। जो 11 आईपीएस अफसर रिटायर होंगे वे सभी एमपी में ही स्पेशल डीजी, एडीजी और आईजी के रूप में पदस्थ हैं।
एक माह के लिए स्पेशल डीजी बनेंगी अनुराधा
प्रदेश में स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ पुरुषोत्तम शर्मा मंगलवार 30 अप्रैल को रिटायर हो जाएंगे। शर्मा पारिवारिक विवाद के चलते विभागीय जांच में उलझे थे और डीजी नहीं बन पाए। इसके बाद स्पेशल डीजी का पद रिक्त हो जाएगा, और एक मई से एडीजी अनुराधा शंकर सिंह स्पेशल डीजी के रूप में काम करेंगे।
उनके स्पेशल डीजी बनाने के आदेश गृह विभाग मंगलवार को ही जारी कर सकता है। इसके बाद वे भी एक माह तक स्पेशल डीजी रहने के उपरांत 31 मई को रिटायर हो जाएंगी। इसके बाद एडीजी राजेश गुप्ता को स्पेशल डीजी बनने का मौका मिल सकेगा। कल ही एडीजी बीबी शर्मा भी रिटायर होंगे तो उनके स्थान पर एडीजी बनने की वरिष्ठता में सोनाली गुप्ता का नाम है, लेकिन वे बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसलिए आईजी रवि कुमार गुप्ता को एडीजी पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
मलय की रही है सीएस पद की दावेदारी
एसीएस पंचायत और ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव की पिछले एक साल से मुख्य सचिव पद की दावेदारी रही है लेकिन अब नवम्बर में उनका रिटायरमेंट है। ऐसे में उन्हें इस पद पर पदस्थ होने का मौका मिल पाएगा, इसकी संभावना नहीं है क्योंकि सितम्बर में वीरा राणा के एक्सटेंशन खत्म होने के बाद ऐसे अफसर को सीएस बनाए जाने की ज्यादा उम्मीद है जो छह माह या एक साल तक कम से कम इस पद पर पदस्थ रहे। ऐसे में अनुराग जैन के अलावा डॉ राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा की ही दावेदारी रहेगी।
ये आईएएस होंगे इस साल रिटायर
- वीरा राणा, छह माह के एक्सटेंशन के बाद सितंबर
- एसीएस संजय बंदोपाध्याय, अगस्त
- केंद्र में पदस्थ आशीष उपाध्याय, सितम्बर
- एसीएस एके राय, मई
- एसीएस मलय श्रीवास्तव, नवम्बर
- केंद्र में पदस्थ पंकज राग, अक्टूबर
- कमिश्नर गोपाल चंद्र डाड, जून
- सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव, जून
- सचिव राकेश सिंह, मई
- सचिव शशि भूषण सिंह, जून
- सचिव अमरपाल सिंह, अक्टूबर
इन आईपीएस का रिटायरमेंट 2024 में
- डीजीपी सुधीर सक्सेना, नवंबर
- स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा, अप्रैल
- स्पेशल डीजी संजय झा, जुलाई
- स्पेशल डीजी सुषमा सिंह, सितंबर
- स्पेशल डीजी डॉ अशोक अवस्थी, जून
- एडीजी अनुराधा शंकर सिंह,मई
- एडीजी बीबी शर्मा, अप्रैल
- एडीजी राजेश गुप्ता, सितंबर
- एडीजी अनिल कु. गुप्ता, अक्टूबर
- आईजी आरआरएस परिहार, जून
- आईजी आरके हिंगणकर, अक्टूबर