यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला
फेमस यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला हो गया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात मंगलवार रात करीब सवा दस भोपाल के मालवीय नगर की है।
भूपेंद्र घर लौट रहे थे। इसी बीच बाइकसवार दो नकाबपोश आए और धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भोपाल में बरखेड़ी जोगीपुरा के रहने वाले भूपेंद्र जोगी (38) की न्यू मार्केट में कपड़ों की दुकान है। वे यूट्यूब के लिए वीडियो भी बनाते हैं। उनके ढाई लाख से अधिक फॉलोअर हैं।
बातचीत में कहा, ‘रोज की तरह मंगलवार को दुकान बंदकर रात करीब 10:15 बजे घर के लिए निकला था। जैसे ही अरेरा हिल्स थाने के नजदीक पहुंचा, बाइकसवार 2 युवकों ने पीछे से हमला कर दिया। बाइक से गिरते ही धारदार हथियार से एक वार किया और फरार हो गए। दोनों के चेहरे पर नकाब थे।’
हमले में घायल भूपेंद्र जोगी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
15 मई को मुंबई में OTT ऑडिशन
भूपेंद्र ने बताया कि 15 मई को मुंबई जाना है। वहां OTT (ओवर दी टॉप सर्विसेस और प्लेटफॉर्म्स) का फाइनल ऑडिशन होना है। इस ऑडिशन में सफल होने पर अभिनेता सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलेगा। अब लगता है कि मेरा सपना पूरा नहीं होगा।
भूपेंद्र के बड़े भाई एडवोकेट सतीश जोगी ने कहा, ‘भूपेंद्र केवल काम से काम रखता है। हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ओटीटी के बुलावे के कारण कोई हमला कर सकता है।’
9 नवंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूपेंद्र जोगी को मिलने बुलाया था। इस दौरान उन्होंने साथ में पौधरोपण किया था।
‘अमेरिका से बेहतर सड़कें’ वीडियो से हुए थे फेमस
भूपेंद्र जोगी अपने नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। वे चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने दावा किया था कि भोपाल में अमेरिका से बेहतर सड़कें तलाश ली हैं। एक यूट्यूब चैनल को दिया गया उनका इंटरव्यू वायरल हो गया था। इसके वीडियो को 50 लाख से अधिक लोगों ने देखा था। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी यह वीडियो देखने के बाद उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया था।