आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

सीने पर बैठा भांजा, चाकू मारकर की मामा की हत्या

ग्वालियर में गैस वेल्डिंग और फेब्रिकिशन व्यापारी की उसके ही बहन-बहनोई और भांजे-भांजी ने हत्या कर दी। बहन-भांजी ने हाथ पकड़े, भांजे ने सीने पर बैठकर चाकू मारे। बहनोई ने भी चाकू से कई वार किए। वारदात शहर के इस्लामपुरा बहोड़ापुर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2.30 बजे की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरोपियों का असल विवाद व्यापारी अकरम खान उर्फ कल्लू (42) के बड़े भाई की बेटी और दामाद निसार खान से था। अकरम इसी झगड़े को सुलझाने के लिए बहन के घर पहुंचा था।

पुलिस ने फरार होने की कोशिश में लगे चारों आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।

मृतक की पत्नी और बेटियां उसका शव देखकर बिलखती रहीं।

मृतक की पत्नी और बेटियां उसका शव देखकर बिलखती रहीं।

दोनों पक्षों में 3 साल पुराना विवाद

इस्लामपुरा में जहां अकरम और उसके बड़े भाई का परिवार रहता है, वहीं पास में ही बहन नगदा उर्फ नग्गा बेगम (38) और बहनोई जहांगीर खान (40) का मकान है। जहांगीर के परिवार की एक महिला ने 3 साल पहले अकरम के दामाद निसार पर रेप का आरोप लगाया था। दोनों पक्षों में इसी बात पर रंजिश चली आ रही है।

सोमवार रात दोनों पक्षों में मारपीट हुई। नग्गा शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। अकरम की भतीजी-भतीजे भी पहुंचे। भतीजी साहिबा का आरोप है कि पुलिस ने 1500 रुपए लेकर बुआ नग्गा की बात सुनी। पुलिस ने अंदर ले जाकर भाई को पीटा।

बहन के घर बातचीत करने गया था व्यापारी

रात 1 बजे अकरम बहन नग्गा के घर बातचीत करने गया था। उसने कहा कि घर का झगड़ा है, थाना जाने की क्या जरूरत थी। बातचीत से मामले को सुलझा सकते थे। आरोपी कहासुनी करने लगे। नौबत मारपीट तक आ गई। नग्गा, जहांगीर और उनकी बेटी सलोनी (22), बेटे सुहैल (19) ने मिलकर अकरम की हत्या कर दी।

साहिबा ने बताया, ‘शोर सुनकर हम लोग जब बुआ के घर पहुंचे तो आरोपी चाचा अकरम पर हमला कर रहे थे। हम उन्हें बहोड़ापुर थाने, फिर जय आरोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

अकरम के परिवार में पत्नी, बेटा इकरार (17 साल) , बेटियां गुलिस्तां (15) और सुहाना (12) हैं। बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770