आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश

भोपाल में बुधवार शाम को गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। इससे पहले शहर में सुबह से धूप-छांव की स्थिति रही। उमस की वजह से लोग परेशान होते रहे। शाम को बादल छाए और बारिश शुरू हो गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इधर, भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में बुधवार दोपहर तक पानी का लेवल 1659.60 फीट पहुंच गया। दो दिन में करीब आधा फीट पानी बढ़ा है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से तालाब का जलस्तर बढ़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में अब तक 355 मिमी यानी, 14 इंच पानी गिर चुका है। यह कोटे का 35% है। आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा।

बारिश होने से कोलांस नदी में अच्छा पानी है। इस वजह से बड़ा तालाब का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

बारिश होने से कोलांस नदी में अच्छा पानी है। इस वजह से बड़ा तालाब का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

जुलाई में 4 इंच पानी गिरा

भोपाल की जुलाई महीने की एवरेज बारिश 367.7 मिमी यानी 14.4 इंच है। 1 से 16 जुलाई तक भोपाल में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। जुलाई का कोटा पूरा होने में अब 10.4 इंच पानी की और जरूरत है।

पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो 10 साल में यह सबसे कम बारिश है। साल 2015 और 2022 में सबसे ज्यादा 33.6 इंच पानी गिरा था, जबकि 2020 में 6.1 इंच बारिश हुई थी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। अब लगातार तेज बारिश हो सकती है। इससे आंकड़ा बढ़ जाएगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770