Wednesday, September 17, 2025
23.6 C
Bhopal

सतना कोर्ट से पॉक्सो पीड़िता को अगवा करने की कोशिश

सतना के जिला न्यायालय परिसर में पॉक्सो कोर्ट के गलियारे में मंगलवार हंगामा मच गया। दरअसल, कुछ लोग एक लड़की के साथ मारपीट करते हुए उसे घसीटते और फिर हाथ-पैर पकड़ कर टांगे हुए कोर्ट कैंपस से बाहर ले जाने लगे। इसी दौरान एक युवक के साथ भी मारपीट की गई जिसे बाद में पुलिस वाले अपने साथ ल गए।

जानकारी के मुताबिक, जिला न्यायालय सतना के परिसर में पॉक्सो एक्ट की स्पेशल कोर्ट में एक लड़की अपने बयान दर्ज कराने आई थी। प्रकरण की पेशी थी लिहाजा आरोपी भी अदालत में ही मौजूद था। कोर्ट रूम में न्यायालयीन कामकाज चल रहा था और पीड़िता तथा आरोपी पक्ष बाहर गलियारे में पुकार होने के इंतजार में बैठे थे। इसी बीच लड़की के भाई एवं अन्य परिजनों ने आरोपी युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। गलियारे में गाली-गलौज के साथ शोर गुल गूंजने लगा, तभी कोलगवां थाना में पदस्थ कुछ पुलिस कर्मी वहां आए और युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गए।

फर्श पर बैठी तो उसे घसीटने लगे
युवक की मां मौके पर मौजूद थी और वह अपने बेटे को छुड़ाने-बचाने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसकी कोशिशें कामयाब नहीं हो पा रही थीं। युवक के पुलिस के साथ जाते ही लड़की के परिजन लड़की पर टूट पड़े और उसे मारते-पीटते हुए बाहर की तरफ ले जाने लगे। लड़की फर्श पर बैठ गई तो उसे घसीटने लगे, उसने एक टेबल के पैरों से अपना पैर फंसा लिया तो चार लोगों ने मिलकर उसके हाथ-पैर पकड़ लिए और उसे टांग कर कोर्ट बिल्डिंग से बाहर ले आए।

इस दौरान युवा अधिवक्ता विपिन सिंह टिंकू की नजर पड़ी तो उन्होंने एतराज जताते हुए लड़की को छोड़ने को कहा। परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। वकील ने कहा, तुम इसे ऐसे नहीं ले जा सकते। कोई मामला है तो पुलिस को बुलाओ लेकिन लड़की को ले जा रहे लोगों ने कहा कि हमे पुलिस ने ही कहा है कि लड़के को हम ले जा रहे हैं, लड़की को तुम ले आओ। लेकिन एडवोकेट विपिन अड़े रहे और आखिर उन्होंने लड़की को उनके चंगुल से छुड़वा ही लिया। उन्होंने अदालत को इत्तला की और लड़की को कोर्ट रूम के अंदर भेज दिया जहां बाद में उसने अपने बयान दर्ज कराए।

परिजनों को आरोपी के पक्ष में बयान देने का डर
बताया जाता है कि लड़की वर्ष 2022 में दुष्कर्म का शिकार हुई थी। तब उसकी उम्र 17 वर्ष 8 माह थी। पीड़िता का शिवांशु बारी पिता गिरधारी बारी (21) के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों के साथ रहने के एवज में शिवांशु के भाई दिवांशु बारी उर्फ भोलू वर्मा ने पीड़िता से 1 लाख 30 हजार रुपए लिए थे। यह रकम पीड़िता ने अपने घर से चोरी कर के भोलू को दी थी। शिवांशु ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। बाद में मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने भोलू और शिवांशु दोनों को आरोपी बनाते हुए प्रकरण पॉक्सो कोर्ट में पेश किया।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img