Wednesday, September 17, 2025
25.1 C
Bhopal

जनसुनवाई में एडीएम ने सुनी लोगों की समस्या

मेरी चार बेटियां हैं और परिवार किराए से रहता है। पति फल का ठेला लगाते हैं। जिससे परिवार का भरण-पोषण होता है। मैंने 2 साल पहले मुकेश राठौर से 25 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसमें से 15 हजार लौटा दिए थे। बाकी बचे 10 हजार रुपए के बदले अब मुकेश सवा लाख रुपए मांग रहा है। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।’

मंगलवार को कलेक्टोरेट में हुई जनसुनवाई में कुम्हारपुरा पीरगेट निवासी संतोषीबाई ने एडीएम भूपेंद्र गोयल से यह शिकायत की। संतोषीबाई ने बताया कि मुकेश 10 हजार रुपए के बदले सवा लाख रुपए मांगकर अड़ीबाजी कर रहा है। जब उससे पैसे लिए थे, तब गारंटी के तौर पर दो खाली चैक लिए थे। उन्हें बैंक में डालकर जेल भेजने की बात कह रहा है। इस मामले में कार्रवाई की जाए। जनसुनवाई में कुल 96 आवेदन आए।

इन्होंने भी शिकायत की

  • शाहजहांनाबद के बद्रीप्रसाद ने बताया, उनके तीन बेटे और एक बेटी है। वे किराए के मकान में रहते हैं। दूसरे नंबर का बेटा कपिल मजदूरी करता है। कुछ दिन पहले बैंक का ऑफर आया और 84 हजार रुपए का लोन दिया। महीने की किश्त 4 हजार 21 रुपए बना दी। 8 महीने तक बराबर किश्त जमा की गई। लेकिन फिर मेरी और बेटे की तबीयत खराब हो गई। इससे 4-5 महीने की किश्त ड्यू हो गई। अब 1 लाख 5586 रुपए का नोटिस भेजा है। इससे बेटा टेंशन में रह रहा है।
भोपाल के कलेक्टोरेट में मंगलवार को जनसुनवाई में कुल 96 आवेदन आए।

भोपाल के कलेक्टोरेट में मंगलवार को जनसुनवाई में कुल 96 आवेदन आए।

  • रफत जहां पति मो. फरीद खान निवासी शौकत महल ने शिकायत की कि आदिल मीर और फराज अली ने बिजली का मीटर और गाड़ी ले ली। अब वे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसकी थाने में भी शिकायत की है।
  • छत्रपति शिवाजी कॉलोनी के एनके सिंह ने गणेश मंदिर के पास होशंगाबाद रोड से आशाराम नगर कटारा हिल्स होते हुए बायपास को जोड़ने वाली मास्टर प्लान की सड़क के मुआवजे की बात कही।
  • करोंद निवासी रामजीलाल माहोर ने धोखाधड़ी से प्लाट की रजिस्ट्री कर 4 लाख 20 हजार रुपए हड़पने की शिकायत की।
  • ग्राम पंचायत अगरिया के लोगों ने पिछले पांच साल और वर्तमान कार्यकाल में किए गए निर्माण कार्यों की जांच किए जाने की मांग की।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img