भोपाल में 15 अगस्त को शाम 6.30 बजे रवींद्र सभागार में आयोजित आजादी का महापर्व कार्यक्रम में प्रख्यात गायिका पलक-पलाश मुछाल साथी कलाकारों के साथ देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देंगी। आयोजक स्वराज संस्थान संचालनालय के अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम में प्रवेश प्रथम आएं प्रथम पाएं आधार पर रहेगा।

इससे पहले करीब साल भर पहले भी भोपाल पहुंची थी पलक।
इन फिल्मों में गा चुकी हैं गाने
पलक मुछाल ने वर्ष 2011 में फिल्म दमादम में गीत गाकर अपने करियर की शुरुआत की। एक था टाइगर, आशिकी-2, फ्राम सिडनी विथ लव, गब्बर इज बैक समेत कई फिल्मों में गीत गाए हैं।