E paper

भोपाल में कल नर्सरी से 5वीं तक की छुट्टी

स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से भोपाल में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार से ही बारिश का दौर जारी है। बुधवार को सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 2 इंच बारिश हो गई। पिछले 36 घंटे में भोपाल में 4 इंच पानी गिर चुका है। मौसम विभाग ने रात में भी तेज बारिश होने का अनुमान जताया है, जबकि अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके चलते भोपाल में कल, 12 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 5वीं और आंगनबाड़ी के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भोपाल के पास कोलार डैम का फुल टैंक लेवल 462.2 मीटर है। यह डैम फुल भर गया है। ऐसे में बुधवार को 8 में से 2 गेट खोल दिए गए। कलियासोत डैम के 2 और केरवा-भदभदा डैम का भी एक-एक गेट खोला गया है। बुधवार दोपहर में भोपाल के पास जगदीशपुर में पातरा नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इससे आने-जाने का रास्ता बंद रहा।

कई जगहों पर जलभराव लगातार बारिश होने से भोपाल के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। एमपी नगर, हबीबगंज नाका, अशोका गार्डन, करोंद, शिवनगर के निचले इलाकों में भी सड़कों पर पानी भर गया। कलियासोत डैम से पानी छोड़े जाने के बाद नदी किनारे दामखेड़ा और समर्धा टोला के लोगों को अलर्ट किया गया है। यदि पानी का बहाव तेज होता है तो लोगों को शिफ्ट किया जा सकता है। खेजड़ा बरामद की सड़कों पर भी पानी है। पिछले दिनों तेज बारिश की वजह से यहां सड़क पर बोट चलाने की नौबत बनी थी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770