अश्लील मैसेज भेजने वाले 2 युवकों पर रासुका
भोपाल के बैरसिया में एक नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजने वाले दो युवकों पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रासुका की कार्रवाई की है। इस मामले में एक दिन पहले गुरुवार को बैरसिया में जमकर हंगामा हुआ था। कलेक्टर सिंह ने कार की बोनट पर खड़े होकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। इसके बाद प्रदर्शन करने वाले माने थे। इसके दूसरे ही दिन अब आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर सिंह ने शुक्रवार को अनस खान उर्फ आदिल अहमद पिता अनीस अहमद खान निवासी शेरपुरा और अरमान खान पिता हबीब खान निवासी बाल विहार बैरसिया के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की। कलेक्टर ने बताया, अन्य के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करेंगे।
कलेक्टर ने दिए थे जांच के निर्देश, 7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट बैरसिया में हुए इस मामले में विस्तृत जांच के लिए कलेक्टर सिंह ने जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद शुक्रवार को बैरसिया एसडीएम दीपक पांडे की अध्यक्षता में दल गठित किया है। एसडीओपी मंजू चौहान सदस्य बनाई गई है। घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपना है। इस संबंध में एसडीएम ने भी आदेश जारी कर कहा है कि अन्य किसी के पास भी घटना से जुड़े साक्ष्य या दस्तावेज हों वो एक सप्ताह के अंदर एसडीएम कार्यालय में दे सकते हैं।
बैरसिया थाने में गुरुवार को हंगामा होने के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कार के बोनट पर चढ़कर प्रदर्शनकारियों को समझाया था। इसके बाद वे माने थे।
यह था मामला पुलिस के अनुसार, 17 साल की पीड़िता बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला अरमान मंसूरी नाबालिग को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीड़िता को फॉलो कर भद्दे कमेंट्स करता था। जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था।
लड़की बात करने से इनकार करती थी, अथवा रिप्लाई नहीं करती तो उसके मार्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इससे तंग युवती ने मामले की जानकारी मां को दी। मां ने पिता को बताया। पिता उसके लेकर बुधवार को थाने आए। इस मामले में कुल चार आरोपी बताए जाते हैं।
बैरसिया थाने का घेराव हो चुका 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के इस मामले में गुरुवार को हिंदू संगठनों ने बैरसिया थाने का घेराव किया था। BJP विधायक विष्णु खत्री भी मौके पर पहुंचे थे। हंगामा बढ़ता देख कलेक्टर सिंह मौके पर पहुंचे और कार के बोनट पर खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को समझाया था। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
कलेक्टर ने कहा था कि जो भी शिकायत है, हम उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई के बाद आपको बताएंगे भी। इस मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे, जिससे भविष्य में कोई ऐसा अपराध न करें। जल्द ही स्कूलों के पास की गुमठियों को भी हटाएंगे। अब आप लोग रुकना चाहते हैं तो रुकें, नहीं तो घर चले जाएं।