टॉप-न्यूज़

कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांगा फंड

मध्यप्रदेश के 27 कांग्रेस विधायक मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करने पहुंचे। विधायकों ने विकास कार्यों के लिए सरकार से फंड नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी विधायकों से 15-15 करोड़ रुपए के प्रस्ताव हर वित्तीय वर्ष के हिसाब से लिए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस विधायकों से यह प्रस्ताव नहीं मांगे गए हैं।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सीएम हाउस में करीब सवा घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री और विधायकों के बीच दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत हुई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी सीएम से चर्चा की। बैठक के बाद उन्होंने कहा-

विधायकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी नहीं देखना चाहिए। विधायक चुने हुए जनप्रतिनिधि होते हैं। सीएम निष्पक्ष होकर सबके विकास कार्यों को प्राथमिकता दें।

सीएम बोले- विधायकों को विजन डॉक्यूमेंट बनाने को कहा

कांग्रेस विधायकों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘आज नेता प्रतिपक्ष और अन्य विधायक आए थे। सभी विधायकों को उनकी विधानसभाओं का विजन डॉक्यूमेंट बनाने को कहा गया है। पूछा है कि वे आने वाले पांच साल में अपने विधानसभा क्षेत्र को कहां लेकर जाना चाहते हैं।’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- प्रदेश का किसान नाराज

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, ‘प्रदेश का किसान नाराज है। सरकार ने वादा किया था कि धान 3100 रुपए और गेहूं 2700 रुपए के समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे। विधानसभा में भी हमने यह मुद्दा उठाया था। सोयाबीन और मक्का की फसल को अतिवृष्टि के कारण नुकसान हुआ है, इसका तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा देना चाहिए।’

सिंघार ने कहा, ‘मध्यप्रदेश सरकार उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेज पाती, इस कारण केंद्र सरकार से पैसा नहीं आ रहा है। आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों के करोड़ों रुपए रुके हुए हैं। हमने सीएम से कहा कि नल-जल योजना में कांग्रेस-बीजेपी की बात नहीं आनी चाहिए। हर घर पानी पहुंचना चाहिए।’

सीएम से कहा- प्रस्ताव दिए लेकिन फंड नहीं मिला

सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा- आज 27 विधायक मुख्यमंत्री से मिले हैं। हम लोगों ने विधानसभा क्षेत्रों के विकासकार्यों के लिए प्रस्ताव दिए थे लेकिन फंड नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस पर जल्द कार्रवाई होगी।

कांग्रेस के 63 विधायकों में से 27 ही पहुंचे

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 63 विधायक हैं लेकिन सीएम से मिलने के लिए 27 विधायक ही पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने तर्क दिया कि विधायकों की ओर से फंड न मिलने की शिकायतें रोज आती हैं। सोमवार शाम को ही यह तय हुआ कि सीएम से मुलाकात करने जाएंगे। सूचना सभी विधायकों को भेजी गई थी लेकिन कई विधायकों के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और बैठकें थीं। कुछ लोग कम समय होने के चलते नहीं आ पाए।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770