टॉप-न्यूज़

जबरन भाजपा की दिलाई जा रही सदस्यता

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की भोपाल जिला इकाई ने बिलखिरिया थाने में शनिवार को एक शिकायत की है। जिसमें LNCT कॉलेज प्रशासन पर छात्रों से जबरन भाजपा की सदस्यता लेने के आरोप लगाए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NSUI भोपाल जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को धमकाकर उनके मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा रहा है और जबरन ओ.टी.पी. लेकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई जा रही है। मना करने पर छात्रों को गरबा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से रोका जा रहा है और उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में असफल करने की धमकियां दी जा रही हैं।

अक्षय तोमर ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है, जो छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करता है। उन्होंने मांग की है कि कॉलेज प्रशासन के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

तोमर ने कहा कि देश लोकतांत्रिक है और हर नागरिक को अपनी मर्जी से किसी संगठन की सदस्यता लेने का अधिकार है। इस तरह का दबाव बनाना छात्रों के आत्मसम्मान के खिलाफ है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मुद्दे पर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में छात्रों को इस प्रकार की प्रताड़ना का सामना न करना पड़े। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो NSUI उग्र प्रदर्शन करेगी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770