5 साल की बच्ची के यौन शोषण का मामला
रतलाम के प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में एसपी की ओर से बनाई गई एसआईटी जांच कर रही है। टीम ने पीड़ित बच्ची और आरोपी का डीएनए भी टेस्ट के लिए लिया है। इसके अलावा स्कूल से डीवीआर भी जब्त किया है।
शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर थाना औद्योगिक क्षेत्र में प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी कर कलेक्टर-एसपी के नाम सीएसपी अभिनव वारंगे और थाना प्रभारी वीडी जोशी को ज्ञापन सौंपा गया।
बता दें कि बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में आरोपी बाल अपचारी को पुलिस हिरासत में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज चुकी है। इसके अलावा स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा चुका है।
ABVP ने की निष्पक्ष जांच करने की मांग
शनिवार को ABVP ने ज्ञापन सौंप कर पूरे घटना से जुड़े सभी तथ्यों की निष्पक्ष जांच करने और स्कूल में डायरेक्टर के अलावा भी लापरवाह लाेगों पर कार्रवाई करने की मांग की। पदाधिकारियों प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर भी कार्रवाई करने की मांग की। अभाविप के संगठन मंत्री रागिनी यादव ने बताया कि हम घटना की निष्पक्ष जांच की मांग रहे है। जांच नहीं होने पर अभाविप उग्र आंदोलन करेगी।
वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगे सीएसपी
सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया कि मामले में मुख्य गवाहों समेत अन्य लोगों के 164 में बयान हो चुके है। स्कूल से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी जब्त की जा चुकी है। घटना की जांच चल रही है। शीघ्र वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।