टॉप-न्यूज़

मुरैना में पकड़ाया हाईटेक जुआ, तीन गिरफ्तार

मुरैना की महुआ थाना पुलिस ने एक हाईटेक जुआ का पर्दाफास किया है। जुए की खासियत यह है, कि अगर हारने वाले जुआरी के पास रुपए खत्म हो जाते हैं तो वहां पर मौजूद कियोस्क सेंटर संचालक उसकी उंगली लगाकर उसके खाते से पैसा निकाल कर उसे थमा देता है। यह मुरैना ग्वालियर अंचल में पहला हाईटेक जुआ है, जिसमें हारने वाले जुआरी को रुपयों की चिंता नहीं करनी पड़ती है, शर्त यह है कि उसके बैंक खाते में बस रुपए होने चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बता दें कि, महुआ थाना प्रभारी पवन भदोरिया को खबर लगी कि, कुछ लोग आम के पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही महुआ थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ में मौके पर पहुंचे और छिपकर देखने लगे। उन्होंने देखा कि आधा दर्जन लोग फड़ लगाकर पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे हैं साथ ही उनके पास में एक फिंगर डिवाइस भी रखी हुई है। पुलिस ने मौके पर दौड़कर जब छापा मारा तो उसमें से तीन लोग भाग खड़े हुए। तीन लोगों को मौके से पकड़ लिया गया।

जब उस फिंगर डिवाइस के बारे में पूछा तो वहां पर मौजूद एक युवक ने बताया कि अगर किसी जुआरी के पास जुआ खेलने के दौरान रुपए खत्म हो जाते हैं तो वह उसकी फिंगर लगाकर उसके अकाउंट से रुपए निकाल लेता है और तुरंत नगद दे देता है।

युवक ने बताया कि वह एक कियोस्क संचालक है, जिसने कमाई का यह नया तरीका अपनाया था। इसके बदले मे वह हर 1 हजार रुपए पर 50 रुपए सुविधा शुल्क के रूप में लेता था।

पुलिस ने पकड़े तीन आरोपी और रकम महुआ थाना पुलिस ने मौके से जिन तीन आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम राजकुमार उर्फ ब्रह्मजीत सखवार(35) निवासी गुमानियापूरा के पास से 3200 रुपए तथा ताश की एक गड्डी, पकड़ी गई। दूसरे आरोपी का नाम दिनेश उर्फ अंगद सिंह सखवार(25), निवासी खेरली के पास से 3200 रुपए तथा फिंगर डिवाइस पकड़ी है। तीसरे व्यक्ति कृष्ण सखवार के पास से 1400 रुपए पकड़े गए हैं। इसके अलावा जो तीन अन्य आरोपी भाग गए हैं उनके नाम प्रदीप पुत्र सुरेश सखबार, निवासी खिल्ली गांव, राजू पुत्र महेंद्र सखवार, निवासी रठा गांव तथा आलोक तोमर निवासी हिंगोटियाई के नाम शामिल है। पुलिस तीनों भागे आरोपियों की तलाश कर रही है।

अंचल में पकड़ा गया पहला हाईटेक हुआ इस संबंध में थाना प्रभारी पवन भदौरिया का कहना है कि उनके द्वारा कई जुआरी पकड़े जा चुके हैं लेकिन इस प्रकार का हाईटेक जुआ पहली बार पकड़ा गया है। यह जुआ महुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खिल्ली तिराहे के पास सितौले तोमर के खेत में आम के पेड़ के नीचे खेला जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 23 (2) साक्ष्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770