Saturday, August 2, 2025
24 C
Bhopal

मां-भाई को बेहोश कर बॉयफ्रेंड के साथ भागी नाबालिग

ग्वालियर में मां-भाई और बहन को बेहोश कर एक नाबालिग छात्रा बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। 6 दिन पहले ही उसकी सगाई तय हुई थी, घटना के पहले नाबालिग ने पूरी प्लानिंग की थी। रात में सभी को आलू के पराठें बनाकर खिलाए। आलू के मसाले में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई गई थीं। रविवार सुबह परिजन की नींद खुली तो उनका सिर चकरा रहा था। घर में सामान बिखरा पड़ा था। 17 साल की बेटी गायब थी।

नगदी और गहने लेकर भागी नाबालिग

जब परिजनों ने देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी से पुश्तैनी गहने, एक लाख रुपए नगद भी गायब थे। घटना शहर के गोला का मंदिर नारायण विहार में शनिवार-रविवार दरमियानी रात की है। नाबालिग का दोस्त भी गायब है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।

सुबह जल्दी उठने वाले, रविवार देर तक सोते रहे

शहर के गोला का मंदिर नारायण विहार में एक परिवार रहता है। परिवार का मुखिया दिल्ली में किसी कॉल सेंटर में कैब ड्राइवर है। यहां उसकी पत्नी, बेटा, दो बेटियां रहते हैं। बड़ी बेटी 17 वर्षीय है, जो कक्षा 12वीं की छात्रा है। रविवार सुबह जब परिजन जागे तो काफी देर हो चुकी थी। वैसे वह सुबह 7 बजे तक नींद से जाग जाया करते थे लेकिन रविवार सुबह 9.30 बजे उनकी नींद खुली। परिवार के सभी सदस्यों का सिर चकरा रहा था।

मां ने देखा तो पूरा परिवार वहां था लेकिन 6 दिन पहले जिस नाबालिग बेटी की सगाई उन्होंने की थी, वह घर में कहीं नजर नहीं आ रही थी। अंदर जाकर देखा तो रूम में अलमारी खुली पड़ी थी, उसमें से पुश्तैनी गहने, 1 लाख रुपए नगदी गायब थे। इसके बाद उनको समझने में देर नहीं लगी कि उनकी बेटी रात को घर से भाग गई है। महिला ने सबसे पहले अपने पति को मामले की सूचना दी। इसके बाद गोला का मंदिर थाना पहुंचे। यहां पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सभी को खिलाए थे आलू के पराठे, खुद नहीं खाए छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने ही शाम का खाना बनाया था, जिसमें आलू के आलू के पराठे बनाए थे। सभी को बहुत प्यार से खाना खिलाया लेकिन उसने खुद पराठे नहीं खाए थे। उस समय तो मां को यह बात सामान्य लगी थी ।

बॉयफ्रेंड भी अपने घर से गायब

बेटी घर पर न मिलने के बाद कुछ ही दूरी पर रहने वाले उस लड़के के घर परिजन पहुंचे, जिसके साथ कुछ दिन पहले तक उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग था। पता लगा कि बेटी का प्रेमी मोहनसिंह निवासी गोला का मंदिर भी अपने घर से गायब है।

परिजन ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र लगभग 17 साल है। छात्रा की मोहरसिंह से एक साल से दोस्ती थी। एक माह पहले मां ने बेटी को मोहरसिंह से मोबाइल पर बात करते पकड़ लिया था। उसका घर से निकलने के साथ ही स्कूल बंद करा दिया था।

6 दिन पहले हुई थी सगाई

बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते ही उसकी मां ने उसकी मुरार निवासी एक युवक से सगाई कर दी थी। छह दिन पहले (बीते सोमवार) उसकी सगाई का समारोह था। सगाई करते समय बेटी से पूछा था तो वह भी सब कुछ भूलकर सगाई के लिए तैयार थी। पर यह नहीं पता था कि उसके मन में क्या चल रहा है।

CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

सीएसपी अशोक जादौन ने बताया

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की दो टीमें छात्रा की तलाश के लिए इलाके के साथ ही स्टेशन और बस स्टैंड के CCTV खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। मामले की शिकायत आई है। हम जांच कर रहे हैं। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। छात्रा का पता लगाने के लिए CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं ।

Hot this week

सुनील चौहान मर्डर केस में एक और केस दर्ज

टीआई सुशील पटेल के अनुसार, शिकायतकर्ता दिनेश चौहान ने...

महिला ने 3 बेटों के साथ खाया जहर

इंदौर के मांगलिया में रहने वाली एक महिला ने...

कुलकर्णी भट्‌टे इलाके में बदमाशों का आंतक

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित कुलकर्णी भट्टा इलाके...

भोपाल में पीड़िता बोली- शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए

भोपाल में ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद उर्फ मछली पर...

Topics

सुनील चौहान मर्डर केस में एक और केस दर्ज

टीआई सुशील पटेल के अनुसार, शिकायतकर्ता दिनेश चौहान ने...

महिला ने 3 बेटों के साथ खाया जहर

इंदौर के मांगलिया में रहने वाली एक महिला ने...

कुलकर्णी भट्‌टे इलाके में बदमाशों का आंतक

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित कुलकर्णी भट्टा इलाके...

भोपाल में पीड़िता बोली- शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए

भोपाल में ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद उर्फ मछली पर...

इंटरनेशनल बाघ शिकारी की जमानत याचिका दूसरी बार रद्द

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात बाघ शिकारी और तस्कर आदिन...

संदेश कुमार जैन बने AIIMS भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर

नक्सल ऑपरेशन, एटीएस और पुलिस रेडियो विंग जैसे संवेदनशील...

हज-2026 के आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त तक बढ़ी

हज-2026 के लिए इच्छुक मुस्लिम समुदाय के लिए एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img