शादीशुदा महिला ने 5.35 लाख रुपए ठगे, 5 लाख और मांगे, नहीं देने पर रेप केस में फंसाया
भोपाल में तेलंगाना के रहने वाले युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। सूखी सेवनिया पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने,गाली देने, हत्या की धमकी देने की एफआईआर दर्ज की है। आरोपी महिला रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर फरियादी से 5.35 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। पांच लाख रुपए और देने की मांग कर रही थी। नहीं देने पर थाना छोला मंदिर में रेप का केस दर्ज करा चुकी है।
फरियादी ने कोर्ट में ब्लैकमेलिंग की प्राइवेट कम्प्लेंट फाइल की थी। कोर्ट ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद सूखी सेवनिया पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।
जानिए युवक ने पुलिस को क्या बताया
सूखी सेवनिया पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय युवक मूलत: तेलंगाना का रहने वाला है। भोपाल की सूखी सेवनिया स्थित कॉलोनी में रहता है। उनकी ओर से 32 वर्षीय महिला के खिलाफ कोर्ट में प्राइवेट कम्प्लेंट फाइल की गई थी। कम्प्लेंट के अनुसार आरोपी महिला उन्हीं के ऑफिस में पूर्व में संविदा कर्मी रही हैं। यहां दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी।
दोनों एक बार मूवी देखने गए थे। 1 जनवरी 2020 को दोनों भोजपुर मंदिर घूमने गए। यहां युवती ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया। उसने हां कर दी, इस समय तक उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि युवती पहले से शादी शुदा है। कुछ समय बाद वह उसके घर मिलने पहुंचा। जहां पता लगा कि प्रेमिका पहले से शादीशुदा है। उसका एक बच्चा भी है।
शादी की जानकारी मिलते ही विवाद होने लगे
युवक ने प्रेमिका द्वारा पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिलते ही बातचीत कम कर दी। इससे दोनों के बीच विवाद होने लगे। तब लड़की ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया। बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी। करियर बर्बाद करने की धमकी दी। डरा धमकाकर कई बार में 5.35 लाख रुपए ऐंठ लिए। रकम को ऑन लाइन ट्रांसफर किया गया था। वॉट्सऐप के धमकी भरे मैसेज और ऑन लाइन रकम ट्रांसफर करने के प्रमाण फरियादी की ओर से दिए गए। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
फरियादी पर दर्ज कराया रेप का आरोप
युवती ने 5.35 लाख रुपए लेने के बाद पांच लाख रुपए और देने का दबाव फरियादी पर डाला। रकम नहीं मिलने पर रेप के केस में फंसाने की धमकी दी, इसी के साथ पर्सनल फोटो वायरल करने की भी धमकी दी। फरियादी ने रकम नहीं होने और सैलरी आने के बाद रकम देने की बात कही। इस पर आरोपी ने उसे वॉट्सऐप पर अपशब्द कहे। कुछ दिन बाद थाना छोला मंदिर में उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया।
झूठी शिकायत के प्रमाण दिए
महिला ने इसी साल मई महीने में ब्लैकमेलिंग केस के फरियादी युवक पर रेप का केस दर्ज कराया। उसने एफआईआर में एक परिचित की शादी में कोल्ड्रिंक में नशा देने के बाद युवक पर रूम में ज्यादती करने का आरोप लगाया। फरियादी की ओर से कोर्ट में प्रमाण पेश किए गए कि एफआईआर दिनांक से दस दिन पहले वह तेलंगाना स्थित अपने जिले में था। इसके प्रमाण फरियादी की ओर से दिए गए थे।
थाना प्रभारी ने क्या बताया
छोला मंदिर थाने के प्रभारी सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि 32 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर मई महीने में 27 साल के आरोपी पर एफआईआर दर्ज की थी। हमारे केस का आरोपी सूखी सेवनिया इलाके में रहता था। उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा था। मामले में चालान भी पेश किया जा चुका है।
पीड़ित के वकील बोले यक कार्रवाई समाज में नजीर बनेगी
पीड़ित युवक के वकील यावर खान ने बताया कि इस मामले की समाज में एक नज़ीर बनेगी, वास्तविक महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अत्याचार पर आरोपी के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो लोग इस महिला क़ानून का कामर्शियल तौर पर दुरुपयोग कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर एक्सटार्शन की FIR कोर्ट के निर्देश पर दर्ज की गई है। यह ऐतिहासिक मामला है।