बीजेपी मंडल अध्यक्ष को पिता ने किया संपत्ति से बेदखल
इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष अमित सिंह रघुवंशी को पिता ने अपनी संपत्ती से बेदखल कर दिया है। अमित के पिता अजित रघुवंशी ने इसके लिए बाकायदा जाहिर सूचना भी जारी की है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर इंदौर बीजेपी संगठन का कहना है कि यह अमित और उसके परिवार का अंदरूनी मामला है। बता दें कि अमित रघुवंशी मंडल अध्यक्ष होने के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा का नगर कोषाध्यक्ष भी है। वहीं अमित के पिता अजित रघुवंशी भी बीजेपी नेता है और पूर्व में तिलक मंडल के अध्यक्ष और बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष भी रह चुके है।
पिता ने लिखा- बेटे का व्यक्तित्व अच्छा नहीं, प्रताड़ना देता है।
मंडल अध्यक्ष अमित रघुवंशी के पिता ने दी जाहिर सूचना में लिखा है कि मेरे बड़े पुत्र अमित सिंह रघुवंशी का व्यक्तित्व अच्छा नहीं है। उसके द्वारा मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। जिसके कारण समाज में मेरी मान-प्रतिष्ठा खराब हो रही है। इसके लिए मेरे और मेरे परिवार द्वारा निर्णय लिया गया है कि आज दिनांक के पश्चात मेरे पुत्र अमित सिंह रघुवंशी को अपनी जायदाद, सम्पूर्ण संपत्ति व मेरे परिवार से बेदखल करते है।
आज दिनांक के बाद अमित सिंह रघुवंशी का मेरी संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होगा और उसके द्वारा किए गए किसी भी कार्य, वित्तीय व्यवहार, बैंक लोन और कर्ज का मेरे से लेना देना नहीं होगा। वहीं मेरे द्वारा अमित के घर छोड़कर जाने की एमआईजी थाने पर रिर्पोट दर्ज करा दी गई है।
पार्टी-संगठन ने कहा यह परिवार का मामला
अमित सिंह रघुवंशी को परिवार से बेदखल करने के मामले में बीजेपी नगर संगठन का कहना है कि यह उनके परिवार का अंदरुनी मामला है। पार्टी संगठन के पास किसी भी प्रकार की अभी तक अमित को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। अगर आगे कुछ शिकायत आती है या अन्य कुछ कारण सामने आते है तो पार्टी के वरिष्ठ नेता विचार कर उचित निर्णय लेंगे।
पिता बोले- राजनीति से कोई लेना देना नहीं
इस पूरे मामले को लेकर अमित रघुवंशी के पिता अजित सिंह रघुवंशी का कहना है इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति का कोई लेना देना नहीं है। यह हमारे परिवार का अंदरुनी मामला है। बेटा घर पर विवाद करता है। वह घर छोड़कर चला गया है, उसे हमने बुलाया लेकिन वह आया नहीं। जिसके बाद हमने यह निर्णय लिया है।