टॉप-न्यूज़

राजस्थान में पकड़ा गया था ग्वालियर का बदमाश

ग्वालियर, इंदौर और भरतपुर (राजस्थान) में लूट, डकैती और हत्या के प्रयास के मामलों में फरार बदमाश विक्रम राणा को मुरार थाना पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट पर राजस्थान के चिकसाना से पकड़ा है। दो महीने पहले एक युवक पर कातिलाना हमला कर फायरिंग करने के मामले में उसकी तलाश थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ग्वालियर में दो महीने पहले, जहां उसने पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दहशत फैलाई थी, वहां शनिवार सुबह 11 बजे पुलिस ने उसका जुलूस निकाला। इसका उद्देश्य बदमाश का खौफ खत्म करना और आम लोगों को दिखाना था कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। पकड़े गए बदमाश पर मध्य प्रदेश और राजस्थान में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ग्वालियर में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलों में फरार गुंडे का शनिवार को मुरार थाना पुलिस ने जुलूस निकाला। पुलिस ने बदमाश को थाना से पैदल निकालकर घटना स्थल पर ले गई। इस दौरान बदमाश सिर झुकाकर चल रहा था, जहां उसने दो महीने पहले दहशत फैलाई थी।

मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि हत्या के प्रयास में फरार विक्रम राणा को राजस्थान से प्रोटेक्शन रिमांड पर लाया गया है। आरोपी को राजस्थान की चिकसाना पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में पकड़ा गया था। पकड़े गए आरोपी ने 21 अगस्त को अपने साथियों के साथ मिलकर नीरज जाट को गोली मारी थी, और उसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया था।

मध्यप्रदेश, राजस्थान में 17 अपराधिक मामले दर्ज

बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये मामले हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामलों से संबंधित हैं। बदमाश विक्रम राणा पर ग्वालियर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा इंदौर के कनाड़िया में भी लूट का मामला दर्ज है। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान के भरतपुर चिकसाना में भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। इसी मामले में यह बदमाश राजस्थान में पकड़ा गया था।

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि आरोपी यहां से मोस्ट वांटेड है। राजस्थान में किस तरह पकड़ा गया, इसकी भी जांच कराई जा रही है, ताकि वहां पर भी इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770