Sunday, August 3, 2025
23.9 C
Bhopal

ग्वालियर में सब इंस्पेक्टर को पीटा,

ग्वालियर में दो पक्षों के बीच विवाद शांत कराने पहुंचे पुलिसकर्मी खुद ही घिर गए। एक पक्ष की महिला-पुरुषों ने एसआई को घेर लिया। एक महिला ने चांटा मारा, तो दूसरे ने धक्का-मुक्की कर डंडे मारे। एक महिला ने पत्थर फेंककर एसआई के सिर फोड़ दिया। दूसरे पुलिस कर्मियों को भी पीटा है।

घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात जती की लाइन बिरला नगर हजीरा की है। घायल एसआई को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना का पता चलते ही थाना से फोर्स पहुंचाया गया और तत्काल हालात पर काबू पाया गया है। घटना के कुछ देर बाद सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लगातार ग्वालियर में पुलिस पर हमला होने की घटनाएं हो रही हैं।

मंदिर में पूजा करने से रोक रहे थे आरोपी

शहर के हजीरा बिरला नगर जती की लाइन निवासी 65 साल के लाल सिंह जाटव ने शिकायत की थी कि उनके पड़ोस में रहने वाली देवी नरवारिया, उनकी बेटी बेबी, बेटा रामू और श्यामू नरवरिया उन्हें मंदिर में पूजा अर्चना नहीं करने दे रहे हैं। जब विरोध करते हैं तो आरोपी पक्ष मारपीट कर झगड़ा करता है। इसका पता चलते ही एसआई हरेन्द्र सिंह भदौरिया को मौके पर पहुंचकर मामले का समाधान करने के निर्देश दिए गए थे। सूचना मिलते ही एसआई भदौरिया बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात के समय जब वह घटना सथल पर पहुंचे तो उस समय दोनों पक्षों में विवाद हो रहा था।

एसआई को चांटा मारा, डंडा मारकर सिर फोड़ा

स्पॉट पर पहुंचे एसआई भदौरिया ने झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया है, लेकिन नरवरिया पक्ष के लोग समझने के बदले पुलिस से ही उलझ गए। यहां महिला देवी सिंह, उनकी बेटी बेबी और बच्चे रामू, श्यामू ने पुलिस एसआई पर ही हमला कर दिया। पहले महिलाओं ने धक्का मुक्की की है। जिस पर एसआई व अन्य पुलिसकर्मी ने विरोध किया, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं थे। काफी प्रयास के बाद भी मां-बेटी और बेटे उग्र होने लगे और समझाने का प्रयास कर रहे एसआई से मारपीट करने लगे। इसके बाद भी एसआई भदौरिया नियंत्रण में रहे और समझाने का प्रयास किया। इसी बीच हमलावरों ने उनको पत्थर मार दिया। इसके बाद भी आरोपी मारपीट करते रहे। मामले का पता चलते ही थाने से अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा, लेकिन इससे पहले ही हमलावर भाग निकले। घायल पुलिसकर्मी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।

हमला करने वालों को आधी रात में पकड़े कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलने पर हजीरा और अन्य थानों का फोर्स स्पॉट पर पहुंचा, लेकिन हमलावर उससे पहले ही फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। जिसके बाद सभी चारों आरोपी पकड़े गए है, लेकिन पुलिस अभी रामू नरवरिया व श्यामू नरवरिया के पकड़ने की पुष्टि कर रही है।

हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर बोले

दारोगा पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया गया है। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है। दारोगा ने संवेदनशीलता का परिचय दिया था, वह भी हाथ छोड़ सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया है।

Hot this week

खजराना में फार्मा कंपनी के कर्मचारी से धोखाधड़ी

इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक फार्मा कंपनी में...

लसूड़िया में गार्ड ने दो पिल्लों को बेरहमी से पीटा

इंदौर के लसूड़िया इलाके से अमानवीय घटना सामने आई...

3 साल से फरार आरोपी पकड़ाया

क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने फर्जी ऋण पुस्तिका...

आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट भगवा धारी दूषित कर रहे

एमपी कैडर के आईएएस अफसर और उपन्यासकार नियाज खान...

भोपाल से अब हज के लिए नहीं मिलेगी सीधी फ्लाइट

साल 2026 की हज यात्रा के लिए भोपाल को...

Topics

खजराना में फार्मा कंपनी के कर्मचारी से धोखाधड़ी

इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक फार्मा कंपनी में...

लसूड़िया में गार्ड ने दो पिल्लों को बेरहमी से पीटा

इंदौर के लसूड़िया इलाके से अमानवीय घटना सामने आई...

3 साल से फरार आरोपी पकड़ाया

क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने फर्जी ऋण पुस्तिका...

आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट भगवा धारी दूषित कर रहे

एमपी कैडर के आईएएस अफसर और उपन्यासकार नियाज खान...

भोपाल में युवक ने सल्फास खाकर सुसाइड किया

भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में रहने वाले युवक...

भोपाल में 10वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाई

भोपाल में 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img