धारदार हथियार से पति की हत्या
जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने घर में सो रहे पति-पत्नी पर हमला कर दिया। इससे पहले बदमाशों ने आस-पास के घरों के गेटों की कुंदी लगा दी, ताकि कोई बचाने न आए। हमले में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है। परिजनों का आरोप है कि हत्या 9 साल पहले हुए जमीनी विवाद के लिए की गई है। मामला उदयपुर के ओगणा के खाम्बिया स्थित लाख बाडली फला का शनिवार देर रात 11:30 बजे का है।
SHO अजयराज सिंह ने बताया- जमीनी विवाद को लेकर देर रात घर पर सो रहे राम सिंह (50) और उसकी पत्नी कंकु कंवर (45) पर हमला हुआ था। हमले में रामसिंह के सिर और शरीर पर धारदार हथियार से 3 वार किए गए थे। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव करने आई पत्नी कंकू कुंवर गंभीर घायल हो गई। महिला को उदयपुर के MB अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
SHO अजयराज सिंह ने बताया-
मामले में परिजनों ने मगन सिंह और उसके बेटे देवी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दोनों की तलाश की जा रही है। परिवार के बीच जमीनी विवाद का मामला है। इसी को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
राम सिंह के पिता माधोसिंह ने बताया- मेरे परिवार का छोटे भाई मगन सिंह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में हमारे पक्ष में फैसला आया था। ऐसे में आशंका है कि मगन सिंह और उसके बेटे देवी सिंह ने मेरे बेटे की हत्या की हो।
हमलावरों ने घटना से पहले आसपास के सभी घरों के गेटों की बाहर से कुंदी लगा दी थी। ताकि घटना को अंजाम देते वक्त कोई बचाव के लिए नहीं आ पाए। हमले के दौरान आसपास के कुछ लोगों ने चिल्लाने की आवाज भी सुनी। गेट बाहर से बंद होने पर कोई बाहर नहीं सका। काफी मशक्कत कर घर के ऊपर की तरफ से एक पड़ोसी आया और सभी घरों के दरवाजे खोल कर मौके पर पहुंचे।