भोपाल में 1600Kg मावे की खेप पकड़ाई
राजधानी भोपाल में 1600 किलो मावे की खेप पकड़ाई है। मावा ISBT पर खड़ी एक बस की डिक्की में रखा मिला। सोमवार सुबह बसों की चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। खराब या अमानक होने की आशंका के चलते मावे के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। बस क्रमांक एमपी-07 पी 2123 की डिक्की में मावे की 40 डलिया रखी हुई मिली। बस ग्वालियर से भोपाल आई थी।
बसों की चेकिंग कर रही थी टीम दिवाली पर भोपाल में अमानक या खराब मावे की सप्लाई होती है। हर साल कई मामले सामने आते हैं। इसलिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग अलर्ट मोड पर रहता है। इस बार भी लगातार चेकिंग और जांच की जा रही है। सोमवार सुबह भी टीम बसों की चेकिंग कर रही थी। तभी इतनी बड़ी मात्रा में मावा रखा मिला। सीनियर फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र वर्मा ने बताया, मावे की सैंपलिंग की गई हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा है।
मौके पर नहीं मिला मावे का मालिक कार्रवाई के दौरान मौके पर मावे का कोई मालिक नहीं पाया गया। अधिकारियों का कहना है कि, यह मावा किसका है, यह पता लगाया जा रहा है।
5 दिन पहले जब्त किया था 900 किलो मावा इससे पहले 24 अक्टूबर को बजरिया पुलिस ने आगरा से भोपाल आया 9 क्विंटल मावा जब्त किया था। मावा भोपाल रेलवे स्टेशन के बाहर एक लोडिंग गाड़ी में रखा था, जिसकी शहर में डिलीवरी होना थी। आगे की जांच के लिए यह मामला खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया था।
त्योहारों पर मावा-पनीर की बढ़ जाती है खपत
त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में भोपाल में मावा और पनीर की खपत बढ़ जाती है। इस वजह से ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत कई जिलों से मावा भोपाल आता है। कई बार अमानक मावा की खपत भी होती है। जिस वजह से खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम कार्रवाई में जुटी रहती है। प्रदेश के बाहर से भी मावा आता है। सोमवार को मावा ग्वालियर से यहां लाया गया।