ग्वालियर में युवक को अधमरा होने तक पीटा
ग्वालियर में 6 बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं युवक पर पेपर कटर से हमला कर दिया। जिससे युवक लहूलुहान हो गया। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के जागृति नगर में सोमवार की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही आरोपी फरार हो गए।
घायल की हालत गंभीर होने पर तत्काल पुलिस ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया है। जरा सी देर होने पर घायल की जान पर बन सकती थी। हालत गंभीर होने के चलते अभी घायल के बयान नहीं हो सके हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद कुछ संदेही पकड़े हैं। फिलहाल पुलिस घायल की हालत में सुधार का इंतजार कर रही है। जिससे हमला करने वाले और हमले के कारण का खुलासा हो सके।
युवक के सीने और गले पर पेपर कटर से किए वार
शहर के जनकगंज जागृति नगर निवासी पंकज पुत्र कैलाश परिहार प्राइवेट जॉब करता है। सोमवार को वह दीपावली की खरीदारी करके मार्केट से लौट रहा था। अभी वह घर से कुछ दूरी पर ही था कि आधा दर्जन के करीब युवकों ने उसे रोका और कुछ देर बातचीत के बाद उससे मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते देख आसपास रहने वाले लोगा बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उनको धमकाकर दूर रहने के लिए कहा। इसी दौरान एक हमलावर ने पेपर कटर निकालकर पंकज पर हमला कर दिया। उसके सीने और गले के पास पेपर कटर से कई वार कर दिए। जब वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा तो हमलावर भाग गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पंकज की हालत नाजुक होने पर उसे तत्काल आईसीयू में रेफर किया गया है।
हमले की अलग-अलग कहानी
बताया जा रहा है कि युवक पर हमला करने वाले उससे नशे के लिए रुपए मांग रहे थे और रुपए नहीं देने पर युवक पर हमला किया है। साथ ही कुछ लोगों का कहना था कि घायल और हमलावरों में पुराना विवाद चल रहा है। विवाद का बदला लेने के लिए उस पर हमला किया गया है। वहीं पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों को राउंडअप किया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
टीआई जनकगंज विपेन्द्र सिंह चौहान बोले
एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने कटर से हमला किया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। कुछ संदेही राउंडअप किए गए हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है। घायल अभी बयान देने की हालत में नहीं है।