दीपावली व छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन
दीपावली व छठ पूजा पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे उधना-जयनगर एवं जयनगर-उज्जैन के बीच दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन सोमवार से चलाने जा रहगा है। यह ट्रेन वेस्टर्न रेलवे के रतलाम मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है।
रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया गाड़ी संख्या 09039 उधना-जयनगर स्पेशल 28 अक्टूबर सोमवार को उधना से 10.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (17.30/17.40) एवं उज्जैन (20.05/20.10) होते हुए बुधवार को 7 बजे जयनगर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09040 जयनगर उज्जैन स्पेशल 30 अक्टूबर बुधवार को जयनगर से 11.30 बजे चलकर गुरुवार को 18.15 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर दिया ठहराव
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 09039 उधना जयनगर स्पेशल का सूरत, सायण, भरूच, बडोदरा व गोधरा स्टेशन पर भी ठहराव दिया है।