इंदौर में आज होगी 4 हजार कारों की बिक्री:6-7 महीने पहले हो गई थी बुकिंग,50 लाख रुपए कीमत की दो होंडा गोल्ड विंग बाइक भी होंगी डिलीवर
धनतेरस पर आज इंदौर में 4 हजार से ज्यादा कारों और 10 हजार से ज्यादा बाइक की बिक्री होगी। शहर के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस बार गणेश चतुर्थी से ही उछाल है। ऑटोमोबाइल कंपनियों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल 50 फीसदी ज्यादा कारों की बिक्री होगी। पिछले साल धन तेरस पर 2 हजार कारों की बिक्री हुई थी। वहीं पिछले साल के 3 हजार के मुकाबले इस साल धनतेरस पर 10 हजार से ज्यादा बाइक की ब्रिकी होगी।
इंदौर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी विशाल पमनानी ने बताया कि इंदौर में इस साल डीलर्स द्वारा धनतेरस पर लगभग 4 हजार कारें और 10 हजार से ज्यादा बाइक की डिलवरी दी जाएगी। इंदौर जिले की बात की जाए तो यह संख्या 9 हजार से ज्यादा होगी। ओवर ऑल ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले साल के मुकाबले इस साल 15 से 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इंदौर में पेट्रोल-डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों की मांग भी बढ़ी है। इंदौर में पिछले साल के मुकाबले इस साल ईवी की बिक्री में 100 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इंदौर के ऑटोमोबाइल मार्केट में ईवी कार की डिमांड में इस साल अप्रैल के बाद एकदम से तेजी आई है।
मैन्युअल से ज्यादा ऑटोमैटिक कारों की मांग
कार डीलरों के मुताबिक इस साल मैन्युअल से ज्यादा मांग ऑटोमैटिक कारों की है। धनतेरस पर हैचबैक कारों में मैन्युअल की डिलीवरी ज्यादा है। वहीं एसयूवी और सिडेन क्लास में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार की डिलीवरी ज्यादा है। सुपर लग्जरी कारों की बात करें तो धनतेरस पर इस क्लास की लगभग 20 कारों की डिलीवरी होगी। ऑडी इंडिया इंदौर के मैनेजर राहुल दुबे ने बताया कि धनतेरस पर ऑडी की 3 से ज्यादा कारों की डिलीवरी दी जाएगी। पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुना रिस्पांस है।
8 से 15 लाख की कारों की डिमांड ज्यादा
पमनानी ने बताया कि लोगों ने धनतेरस और दीपावली के लिए 6 से 7 महीने पहले ही कारों की बुकिंग करा ली थी। अभी कई मॉडल ऐसे हैं जिन पर 2 से 3 महीने की बुकिंग चल रही है। अभी जो गाड़ियां बिक रही हैं, उनमें 8 लाखसे लेकर 15 लाख रुपए की रेंज वाली कार ज्यादा डिमांड में रही। आजकल कस्टमर कारों में सेफ्टी यानी बिल्ट क्वालिटी और एयरबैग्स जिन गाड़ियों में ज्यादा है उन्हें प्राथमिकता ज्यादा दे रहे है।