बैरागढ़ का मामला.कुत्तों को पीटने से रोकने पर पेट लवर को लहूलुहान किया
बैरागढ़ में कुत्तों को मारने की बात पर एक पेट लवर और रहवासियों का विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि रहवासियों ने पेट लवर पर हमला कर दिया। पेट लवर को सिर में 6 टांके आए हैं। बैरागढ़ में थद्दाराम कम्युनिटी हॉल के पास रहने वाली पेट लवर गीता थानवानी का पड़ोस में रहने वाले टिल्लू टिलवानी और उनके बेटे अमित टिलवानी, चंद्रप्रकाश बेलानी और उनके बेटे भरत से विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि चंद्रप्रकाश और भरत ने गीता पर वाइपर से हमला किया। बहन हेमा, मां और बेटी ने बीच बचाव किया। गीता के सिर में छह टांके आए हैं, जबकि हेमा को हाथ में चोट लगी है।
पुलिस ने गीता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हेमा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे कुत्तों के चीखने की आवाजें आईं। बाहर देखा तो टिल्लू और अमित गली के कुत्तों को मार रहे थे। गीता ने इन्हें रोका तो चंद्रप्रकाश और भरत भी कहने लगे कि कुत्तों को मारो और जो ऐसा करने से रोकेगा हम उसको मारेंगे। ऐसा कहते हुए गीता पर हमला कर दिया। गीता का आरोप है कि पुलिस ने कमजोर धाराओं में केस दर्ज किया है। चंद्रप्रकाश और भरत धमका रहे हैं कि तुम्हारे परिवार को पेट्रोल डालकर जला देंगे और सुसाइड बताकर मामला खत्म करा देंगे।