एक पक्ष को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग:घरों में घुसकर बचाई जान
ग्वालियर के घाटीगांव थाना इलाके के जदीदराई गांव में शनिवार रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को टारगेट कर कट्टे – बंदूक से फायरिंग की। दूसरे पक्ष के लोगों ने घरों में घुसकर जान बचाई।
विवाद की वजह देवताओं के रास्ते की जमीन को लेकर है। यह विवाद कई साल से चल रहा है। इसके पहले दिवाली की रात भी हमलावरों ने इसी परिवार से मारपीट की थी।
पीड़ित पक्ष ने हमलावरों पर आरोप लगाया है कि वे डकैत गुड्डा गुर्जर के मददगार हैं। पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
हमलावरों ने 4 से 5 गोलियां टारगेट कर चलाईं
जदीदराई गांव के लवकुश गुर्जर ने पुलिस को बताया कि ताऊ का बेटा राहुल गुर्जर शनिवार रात अपने घर के बाहर खड़ा था। इतने में गांव के ही रहने वाले रामनिवास गुर्जर, बिजेंद्र गुर्जर, उनके साथी सिकंदर गुर्जर, जयसिंह गुर्जर कट्टे, बंदूक लेकर आए और बिना कुछ बातचीत किए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने 4 से 5 गोलियां सीधे परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर चलाईं। अग हम लोग छिपते नहीं तो जान जाना तय थी। गांव के लोगों के जमा होने पर आरोपी गालियां देकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने रामनिवास गुर्जर, बिजेंद्र गुर्जर, सिकंदर गुर्जर और जयसिंह गुर्जर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। हमलावर फरार हैं।
रास्ते पर खेत जोतने को लेकर विवाद लवकुश के भाई शैलेंद्र गुर्जर ने बताया कि हमलावर और उनके परिवार गांव में पास-पास में ही रहते हैं। हमारे देवता का स्थान है। इसके पास की जमीन पर इन लोगों ने खेत जोत लिए थे और रास्ता बंद कर दिया। इसको लेकर कुछ साल पहले विवाद हुआ था। उस समय पंचायत बैठी थी, तो मामला शांत हो गया था। हमलावर पक्ष से आरोपी बिजेंद्र गुर्जर का ग्वालियर-चंबल के लिस्टेट डकैत गुड्डा गुर्जर के मददगार होने का आरोप भी शैलेंद्र ने लगाया है।
उनका कहना है कि उस समय पंचायत में मामला शांत हो गया था, लेकिन अभी कुछ दिन पहले फिर हमलावर पक्ष ने देवताओं की जमीन का रास्ता रोक दिया। इस पर हम लोग चुप रहे। इसके बाद दीपावली की रात हमलावरों ने शहर से आए हमारे दो भतीजों के साथ मारपीट की थी, जिसे भी हमने सहन कर लिया, सोचा त्योहार पर बिना वजह का झगड़ा होगा।
इसके बाद शनिवार को गोवर्धन वाले दिन हमलावरों ने गांव से जमीन पर जाने वाले रास्ते पर ट्रैक्टर आड़ा खड़ा कर रास्ता बंद कर दिया। इस पर भी हम चुप रहे, लेकिन रात को अचानक वे बंदूक और कट्टा लेकर आए और गोलियां चलाकर जान लेने की कोशिश की।
एएसपी देहात निरंजन शर्मा का कहना है
रास्ते के विवाद पर कुछ लोगों ने एक पक्ष पर जान लेने के इरादे से गोलियां चलाईं। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी, डकैत के मददगार हैं या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। जांच में जो तथ्य आएंगे, एक्शन लिया जाएगा।