टॉप-न्यूज़

रतलाम में चोरी के शक में पीट-पीटकर की हत्या

रतलाम के सैलाना में गोधुलिया तालाब के पास रखी चेयर पर 31 अक्टूबर की रात मिले एक शव का मामला हत्या का निकला है। पवन चक्की सुजलोन कंपनी के कर्मचारियों ने चोरी की शंका में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पीएम रिपोर्ट आई तो मामला मारपीट का निकला। जांच के बाद पुलिस ने विंड पॉवर एनर्जी सुजलोन कंपनी के सुपरवाइजर, ड्रायवर समेत 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज किया है। 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हत्या का खुलासा मंगलवार को एसपी अमित कुमार ने किया। एसपी ने बताया कि 31 अक्टूबर 24 को सैलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोधुलिया तालाब के पास कुर्सी पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने पहुंचकर शव की शिनाख्त मणीलाल पिता शंभूजी मईड़ा निवासी रामपुरिया (थाना सरवन) के रूप में की। मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।

पीएम रिपोर्ट और सीसीटीवी से पता चला

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पता चला कि मृतक मणीलाल के शरीर और सिर में गंभीर चोट के निशान है। मारपीट के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चैक किए। अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि सुजलान कंपनी के सुपरवाइजर कन्हैयालाल उर्फ कान्हा (49) पिता कोदर मईड़ा निवासी ताजपुरिया, ड्राइवर जुझार पिता हरीशचंद्र डिंडोर निवासी फतेहगढ़ मजरा, कंपनी गार्ड संतोष पिता नाथूजी कटारा निवासी फतेहगढ़ मजरा, जगदीश पिता बाबू मईड़ा, धारजी पिता हकरू कटारा, जुझार पिता लुणा मईड़ा व रामसिंह पिता मनजी गरवाल सभी निवासी ग्राम नेपाल ने चोरी की शंका में मणीलाल को सुजलोन कंपनी के फतेहगढ़ मगरा पर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या की है। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने और हत्या को छिपाने के लिए कंपनी की बिना नंबर की बोलेरो वाहन से शव को सैलाना स्थित गोधुलिया तालाब किनारे कुर्सी पर रख कर चले गए थे।

दो तस्वीरों में देखिए हत्या के पांच आरोपी

सैलाना पुलिस ने मर्ग कायम किया

शव मिलने के बाद पहले सैलाना पुलिस ने मर्ग कायम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की शंका हुई। जांच के दौरान पुलिस घटनास्थल फतेहगढ़ मगरा स्थित सुजलोन कंपनी के कार्यालय पर पहुंची। कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे जांचे। घटनास्थल का पूरा वाक्या फतेहगढ़ मगरा पर पाया गया, जो कि रतलाम के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत आता है। एसपी कुमार के निर्देश के सैलाना पुलिस थाना से मामला रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना में ट्रांसफर किया। थाना प्रभारी वीडी जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू की।

इन्हें किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया विंड पॉवर एनर्जी सुजलान कंपनी के आरोपी सुपरवाइजर कन्हैयालाल उर्फ कान्हा (49) पिता कोदर मईड़ा निवासी ताजपुरिया, जगदीश पिता बाबू मईड़ा, धारजी पिता हकरू कटारा, जुझार पिता लुणा मईड़ा एवं रामसिंह पिता मनजी गरवाल सभी निवासी ग्राम नेपाल को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर जुझार पिता हरीशचंद्र डिंडोर निवासी फतेहगढ़ मजरा, कंपनी का गार्ड संतोष पिता नाथूजी कटारा निवासी फतेहगढ़ मजरा फरार हैं। इनकी तलाश में टीम जुटी है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770