टॉप-न्यूज़

रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचा:भोपाल में आरोपी पर जालसाजी का केस

भोपाल के बावड़िया कला में 27 हजार स्क्वायर फीट के प्लॉट को फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। जालसाजी का आरोप रिटायर्ड इंस्पेक्टर पर लगा है। उसका एक साथी भी इस जालसाजी में शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ऑटो डीलर की शिकायत पर शाहपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों पर अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।पुलिस के मुताबिक, पवन यादव (48) भोपाल में दानिशकुंज के रहने वाले हैं। ऑटो डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सितंबर 2023 में 27 हजार स्क्वायर फीट जमीन का सौदा हनुवंत सिंह राजपूत से किया था। हनुवंत रिटायर्ड इंस्पेक्टर है। उन्होंने पूरी डील उनके एक परिचित अतुल ब्योहार और हरीष पटेल के नाम से की। उनका कहना था कि सरकारी कर्मचारी होने के कारण सीधा सौदा नहीं कर सकता।

परिचित को दे रखा था पावर

लिहाजा पावर अतुल और हरीष को दिया है। पवन ने जमीन पसंद आने के बाद 3 बार में 55 लाख रुपए हनुवंत को बतौर एडवांस चेक के जरिए दिए। कब्जा देने और फेंसिंग कराने के बाद पूरी रकम देने की बात तय हुई थी। जब जमीन पर पहुंचे तो पता लगा कि सौदे की 27 हजार स्क्वायर फीट जमीन और इसके पास की जमीन विवादित है। रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने जालसाजी कर इसे बेचा है।

पवन यादव ने तीन महीने पहले डीसीपी जोन-1 से शिकायत की थी। जांच के बाद शाहपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

रकम मांगने पर धमकाया

पवन का कहना है कि आरोपी रिटायर्ड इंस्पेक्टर से जब रकम को लौटाने की बात कही तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया। दूसरी पार्टी को जमीन बेचने के बाद उनकी रकम लौटाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने करीब तीन महीने पहले डीसीपी जोन-1 को शिकायती आवेदन सौंपा। जांच के बाद शाहपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770