नशे का सौदागर गिरफ्तार-कई जिलों से जुड़े थे तार:11 लाख के 18 हजार नशीले इंजेक्शन बरामद
जबलपुर पुलिस ने नशे के सौदागर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 18,000 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपी का नाम महेश विश्वकर्मा है, जो जबलपुर के लालमाटी क्षेत्र का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच के साथ कोतवाली, गोहलपुर, और रांझी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महेश को व्हीकल फैक्ट्री के खंडहर हो चुके क्वार्टर से गिरफ्तार किया और उसके पास से 9 कार्टून में रखे 18,000 इंजेक्शन जब्त किए। जब्त इंजेक्शन बुप्रेनोरफिन हाइड्रोक्लोराइड कंपनी के हैं, जिन्हें वह गुजरात से मंगाता था और जबलपुर सहित आसपास के जिलों में बेचता था।
व्हीकल फैक्ट्री के खंडहर में छिपा रखे थे इंजेक्शन
नशीले इंजेक्शन का तस्कर महेश विश्वकर्मा उर्फ महेश साहू इतना शातिर था कि इस अवैध कारोबार को वह पर्दे के पीछे से चलाता था और नशे का व्यापार करने के लिए उसने बाकायदा अपनी टीम भी बना रखी थी।
महेश की टीम के लोग इंजेक्शन को रिटेल में शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोरों में बेचते थे, जहां से ग्राहकों को नशा करने के लिए इंजेक्शन दिए जाते थे। इससे पहले, गोहलपुर थाना पुलिस ने 29 मई 2024 को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों के साथ आकाश कोरी, महेंद्र सोनकर और सौरभ साकेत को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि महेश विश्वकर्मा ने ही उन्हें शहर के अलग-अलग स्थानों पर नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए कहा था और इसके लिए उन्हें अच्छी खासी रकम भी दी जाती थी।
पूरी टीम बना रखी थी नशे के सौदागर ने
महेश विश्वकर्मा के संपर्क सिर्फ जबलपुर में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी फैले हुए थे। गोहलपुर के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने 29 जुलाई को गोपाल बाग की तलैया के पास छापा मारकर राजू विश्वकर्मा, जो महेश विश्वकर्मा का छोटा भाई है, को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उसके पास से 2,800 नशीले इंजेक्शन जब्त किए।
पूछताछ के दौरान राजू विश्वकर्मा ने बताया कि उसने रांझी निवासी नीरज परियानी को भी इंजेक्शन बेचे हैं। क्राइम ब्रांच ने राजू द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर नीरज परियानी की मेडिकल शॉप से 4,400 नशीले इंजेक्शन जब्त किए।
पूछताछ में नीरज ने बताया कि उसने आनंद कॉलोनी में किराए का एक मकान भी ले रखा है, जिसमें 62,000 इंजेक्शन रखे हैं, जिनकी कीमत करीब 38 लाख रुपये है। नीरज की निशानदेही पर पुलिस ने इंजेक्शन बरामद किए।
पूछताछ में हो सकते है और खुलासे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने बताया कि महेश विश्वकर्मा नशे का एक बड़ा सौदागर है, जिसने अब तक लाखों इंजेक्शन जबलपुर और आसपास के जिलों में खपा दिए हैं। अपने फायदे के लिए उसने युवाओं को नशे का आदि बना दिया है।
जबलपुर पुलिस अब तक महेश की टीम के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि इसके और भी साथी हो सकते हैं, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ढाई हजार रुपये के इनामी बदमाश महेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड ली गई है।