Thursday, April 3, 2025
34.1 C
Bhopal

भाभी पर गंदी नजर रखने पर भाई की हत्या

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भाभी पर बुरी नजर रखने पर छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोपी बड़े भाई ने बताया कि, वो आदतन शराबी था। नशे में मां-बाप से विवाद करता था। भाभी पर गंदी नजर रखता था। वो किसी को मारता, इससे पहले उसे ही मार दिया। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर की है।

मोहन नगर टीआई मोनिका पाण्डेय ने बताया कि, 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि, एक युवक को ब्रेन डेड लाया गया है। जिसकी पहचान गजेंद्र यादव पिता संतोष यादव (24) निवासी कैलाश नगर के रूप में हुई है।

जान से मारने की कोशिश पर की हत्या

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो बड़े भाई शैलेंद्र यादव से बताया कि, गजेंद्र हमेशा गाली-गलौज कर लड़ाई-झगड़ा करता था। सोमवार को घर में शराब के नशे में गजेंद्र ने शैलेंद्र और उसकी पत्नी से विवाद किया। जान से मारने की धमकी देने लगा। विरोध करने पर मारने के लिए फावड़ा उठा लिया।

पहले बताया- शराब पीने से हुई है मौत

वो अपनी भाभी को भी गलत नीयत से देखता था। इस बात से नाराज शैलेंद्र ने उसकी हत्या करने की ठानी। जब गजेंद्र घर में सो रहा था, उसी दौरान कमरे में गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसे अस्पताल ले गए। परिवार ने पहले अधिक शराब पीने से मौत होने की बात कही थी।

गले में मिले थे लिगेचर मार्क

जांच अधिकारी एएसआई देशमुख ने पंचनामा कार्रवाई के दौरान पाया कि, मृतक के गले में लिगेचर मार्क हैं। उन्होंने थाना प्रभारी को बताया कि, मामला मर्डर का है। एफएसएल प्रभारी डॉ. मोहन पटेल ने शव की बारीकी की जांच की, तो युवक की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई।

भाई ने कबूला जुर्म, गिरफ्तार

जिसके बाद थाना प्रभारी मोनिका पांडे ने तत्काल हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच करने निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने परिवार से सख्ती से पूछताछ की, तो भाई ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी भाई शैलेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Hot this week

प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने का मामला

रायसेन में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने का...

हाईकोर्ट ने खारिज की विधायक सबनानी के खिलाफ चुनाव याचिका

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल के दक्षिण-पश्चिम...

Topics

प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने का मामला

रायसेन में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने का...

हाईकोर्ट ने खारिज की विधायक सबनानी के खिलाफ चुनाव याचिका

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल के दक्षिण-पश्चिम...

कल बिजली कटौती:भोपाल के 50 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 50 इलाकों में गुरुवार को 30...

ड्रग फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ 41 पेज का चालान पेश

भोपाल में अवैध एमडी ड्रग संचालित करने वालों के...

CCTV कैमरों से करेंगे भिक्षा लेने-देने वालों की पहचान

भोपाल के ट्रैफिक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img