वन स्टॉप सेंटर से भागी नाबालिग स्टेशन पर मिली:बोली- दिल्ली जाने के पैसे नहीं थे इसलिए नहीं गई
ग्वालियर की कंपू थाना पुलिस ने गुरुवार शाम मां कैला देवी बालिका गृह वन स्टॉप सेंटर से भागी 12 साल की नाबालिग को ढूंढ निकाला। पुलिस ने उसे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 से शनिवार देर रात बरामद किया है।
पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह वन स्टॉप सेंटर से भगाने के बाद रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां ट्रेन में बैठकर दिल्ली जाने वाली थी, लेकिन पैसे नहीं होने कारण वह नहीं गई और स्टेशन पर ही बैठ गई थी। पुलिस ने नाबालिग को थाने लाकर कागजी कार्रवाई करने के बाद वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर स्थित मां कैला देवी बालिका गृह वन स्टॉप सेंटर से शुक्रवार शाम 4:30 बजे नाबालिग खुशी जाटव पुत्री लीलाधर जाटव निवासी इंद्रलोक गार्डन के पीछे गुढा पहाड़िया भाग गई।
तलाश करने पर वह पुलिस को शनिवार-रविवार की दरमियानी रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 में करीब 12.30 बजे बैठी हुई मिली। नाबालिग लड़की वन स्टॉप सेंटर में एक अन्य लकड़ी की विदाई समारोह के दौरान भाग गई थी। नाबालिग लड़की खुशी को 9 महीने पहले बन स्टॉप सेंटर लाया गया था। लड़की की सेंटर से भागने की सूचना वन स्टॉप सेंटर की अधीक्षिका ने पुलिस को दी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधीक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी थी।
नाबालिग को बरामद कर वन स्टॉप सेंटर को सौंपा
मामले की जानकारी देते हुए कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर से भागी नाबालिग लड़की को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से देर रात बरामद कर थाने लाया गया था। पूछताछ और कागजी कार्रवाई करने के बाद उसे वन स्टॉक सेंटर को सौंप दिया गया है।