भोपाल स्टेशन के माइक्रोवेव टावर के आउटडोर स्टोर में आग
भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक की तरफ जीआरपी थाने के पास बने रेलवे के माइक्रोवेव टावर के आउट डोर स्टोर में रविवार दोपहर आग लग गई। जिससे यहां रखे सामान और डॉक्यूमेंट्स जल गए। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया
यह स्टोर भोपाल स्टेशन के बाहर की मुख्य सड़क पर मौजूद है। इसमें रेलवे के सिग्नल एंड टेलिकॉम विभाग का सामान रखा था। इसके अलावा कुछ ऑयल और अल्मारियां भी रखा गया था।नगर निगम के कंट्रोल रूम के प्रभारी मोहम्मद इफ्तेखार ने बताया कि, आग पूरी तरह से बुझा दी गई है। इस दौरान यहां पर करीब 8 दमकलों का इस्तेमाल किया गया।
राहगीर ने निगम कंट्रोल रूम में दी सूचना यहां से गुजरने वाले एक राहगीर जसपाल सिंह यादव ने नगर निगम के कंट्रोल रूम में फोन करके आग लगने की सूचना दी थी। जसपाल ने बताया कि, वह इस इलाके से गुजर रहे थे तो उन्होंने आग की लपटों को बाहर निकलते देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर निगम की दी।
जसपाल ने बताया कि, फायर ब्रिगेड को आने में करीब 30 मिनट का समय लगा। निगम कर्मियों ने इसे करीब एक घंटे में काबू पा लिया।