आपका एम.पी

ग्वालियर में कोरोना से दो की मौत, 554 संक्रमित, जानें रानी महल में क्याें बिगड़ा हाल

ग्वालियर के जीआर मेडिकल कालेज में साेमवार काे 3621 की जांच में 554 संक्रमित पाए गए। संक्रमण दर 15.2 फीसद रही। संक्रमितों में 119 मामले बाहरी जिलों के और 24 की रिपोर्ट दूसरी बार पाजिटिव आई। जबकि जिले में 411 नए संक्रमित पाए गए और एक्टिव केस 3747 बचे हैं। सोमवार को कोविड संक्रमित एक महिला व एक पुरुष की मौत हुई। रामबाग कालोनी की रहने वाली 33 वर्षीय नम्रता को कैंसर के साथ फैंफड़ों में पानी भरने की शिकायत थी, जिसके चलते वह निजी अस्पताल में सात दिन पहले भर्ती हुई थीं। दो दिन पहले रैपिड जांच में कोविड की पुष्टी हुई थी। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को उनकी मौत हो गई। इसी तरह से भिंड के रहने वाले 69 वर्षीय श्रीकृष्ण टीबी की शिकायत के चलते बीआइएमआर अस्पताल में तीन दिन पहले भर्ती हुए जांच में संक्रमित पाए गए। सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। जिले में कोविड से 736 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कोरोना विस्फोट, रानी महल से निकले 19 संक्रमितः साेमवार काे रानी महल में कोरोना विस्फोट हुआ। कोरोना की जांच में रानी महल के 19 कर्मचारी संक्रमित पाए गए। इससे पहले भी लगातार रानी महल से संक्रमित पाए जा रहे हैं। अब तक रानीमहल, संग्राहालय और सिंधिया स्कूल से करीब ढाई सौ कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी तरह से जयारोग्य अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ काफी संख्या में संक्रमित हाे चुका है। सोमवार को आई रिपोर्ट में डाक्टर, कर्मचारी,जवान, व्यापारी कोरोना की चपेट में आए।

दंपती निकले संक्रमितः थाटीपुर में रहने वाले 45 वर्षीय इंजीनियर और उनकी 40 वर्षीय पत्नी व 15 साल की बेटी कोरोना संक्रमित पाई गईं। उन्हें दो दिन से बुखार आ रहा था, जिसके चलते जांच कराई तो संक्रमित पाए गए। इसी तरह से सुरेश नगर में रहने वाले शिक्षक दंपती संक्रमित निकले। मुरार के किराना कारोबारी और उनकी पत्नी संक्रमित पाई गईं।

जवान निकले संक्रमितः पनिहार थाना का 29 वर्षीय आरक्षक, डीआरपी लाइन के तीन जवान, एसएएफ के 45 वर्षीय जवान संक्रमित पाए गए। इन्हें सर्दी,जुकाम व बुखार की शिकायत थी, जिसके चलते जांच कराई ताे संक्रमित पाए गए। इससे पहले भी पुलिस व एसएएफ के जवान संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

कोर्ट का कर्मचारी पाजिटिवः भितरवार कोर्ट का 29 वर्षीय कर्मचारी संक्रमित पाया गया। उसका कहना था कि पहले भी संक्रमित निकल चुके हैं, जिनके संपर्क में आने से वह संक्रमित हुआ है। उसे बुखार आया था, जिसके चलते जांच कराई तो संक्रमित पाया गया। खुरजे वाला मोहल्ला में रहने वाले अधिवक्ता संक्रमित पाए गए। वह बाहर से लौटे थे जांच में संक्रमित पाए गए।

डाक्टर व स्टाफ में बढ़़ा संक्रमणः बिरला नगर में रहने वाले 30 वर्षीय डाक्टर संक्रमित पाए गए। उन्हें सर्दी,जुकाम की शिकायत थी। सीएचसी भितरवार के दो कर्मचारी संक्रमित निकले। उन्हें बुखार की समस्या थी जिसके चलते जांच कराई तो संक्रमित पाए गए। जेएएच के दो नर्सिंग स्टाफ भी संक्रमण की चपेट में आ गए।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770