टॉप-न्यूज़

शराब तस्करी का नया तरीका:पशु आहार कट्‌टों के नीचे छिपाई 50 लाख से अधिक की शराब, रतलाम पुलिस ने पकड़ी

रतलाम पुलिस ने पशु आहार कट्‌टों के नीचे छिपाकर रखी 500 पेटी अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी है। अवैध शराब ट्रक में भर कर झाबुआ लेकर जा रहे थे। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिले में अवैध शराब और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब को पकड़ने की सफलता जावरा शहर पुलिस को मिली है। मुखबिर की सूचना पर जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन द्वारा टीम बनाई।

जावरा-ताल रोड पर बंदी छोड दरगाह के पास एक ट्रक को रोका। तलाशी ली तो पशु आहार के कट्‌टों के नीचे 500 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। पुलिस ने पशु आहार के साथ शराब की पेटियों को जब्त कर लिया।

पुलिस ने सुनिल (25) पिता रिछुसिंह डाबर निवासी आम्बुआ और रोहित (21) पिता जामसिंह जमरा निवासी उदयगढ़ जिला आलीराजपुर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।

अलग-अलग ब्रांड की है शराब

ट्रक से ब्लेंडर प्राइड, सिग्नेचर, रायल चेलेंज, मेक डावल, बेग पाईपर, मेजिक मुमेंट, आल सिजन आदी अंग्रेजी ब्रांड की कुल 500 पेटी (4325.4 बल्क लीटर) शराब जब्त की गई है। जिसकी कुल कीमत 54,89,760 रुपए है।

साथ में ट्रक क्रमांक (MP14HC0147) को भी जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। पशु आहार के 30 कट्‌टे भी जब्त किए, जो कि लगभग 30 हजार रुपए कीमत का है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770