अपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़मध्य प्रदेश पुलिस

लॉरेंस गैंग के हथियार डिलीवर करने वाले बदमाश गिरफ्तार:जयपुर में हत्या होनी थी, 1 पिस्टल और देशी कट्टे के साथ चार को पकड़ा

जयपुर में लॉरेंस और रोहित गोदारा की गैंग से जुड़े चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। चारों गैंग के लिए हथियारों की डिलीवरी का काम किया करते हैं। संजय सर्किल थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जयपुर में एक हत्या होनी थी। इसके लिए बदमाश आने वाले ते।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जांच में सामने आया गिरफ्तार बदमाशों ने जयपुर के ब्रह्मपुरी में रहने वाले व्यापारी की जानकारी रोहित गोदारा तक पहुंचाई थी। इस के बाद रोहित गोदारा ने दो व्यापारियों को धमकी देकर रंगदारी मांगी थी।

वहीं, चारों के फोन कॉल की जांच में सामने आया है कि भटिंडा जेल में बंद लॉरेंस गैंग का एक बदमाश इन चारों को हथियार एमपी से लाने के लिए कहता था। फिर जयपुर में कहां पर सप्लाई करने हैं, इसकी जानकारी देता था। इनके मोबाइल पर यूएस से भी कुछ कॉल आने की जानकारी सामने आई है।

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया- लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए चार बदमाशों को संजय सर्किल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास अवैध हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं। ये चारों बदमाश लॉरेंस और रोहित गोदारा के लिए पिछले कई समय से डिलीवरी बॉय का काम किया करते थे। ये चारों बड़े व्यापारियों के नम्बर गैंग तक पहुंचाया करते थे। इनके द्वारा दिए गए नम्बरों के बाद ब्रह्मपुरी में दो व्यापारियों को धमकी भरे कॉल भी आए थे।

इन्हें किया गिरफ्तार

संजय सर्किल थाना पुलिस ने योगेश सैनी(28) पुत्र हनुमान सैनी, मोहम्मद अकील मंसुरी(31) पुत्र मोहम्मद उमर मंसुरी, हरेन्द्र विश्नोई(20) उर्फ राकेश पुत्र बहादुर राम विश्नोई और दीपक सैनी (26) पुत्र करण सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक मैगजीन व पांच कारतूस बरामद किए।

पकड़े गए बदमाशों ने कहा कि लॉरेंस के लिए करते हैं काम

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बता-कि लॉरेंश बिश्नोई गैंग के लिये काम करते हैं। उनके कहने पर किसी की हत्या करने के लिए हथियार लेकर आए थे। टारगेट का नाम, पता और लोकेशन लॉरेंस ग्रुप के सदस्यों द्वारा दिया जाना था। कुछ लोग हत्या करने आने वाले थे। इलरे बाद हम लोगों को गैंग की तरफ से पैसा मिलने वाला था। लॉरेंस की गैंग वालों ने इंस्टाग्राम पर ग्रुप बना रखा है। पकड़े गए बदमाशों ने इस ग्रुप को फॉलो कर रखा है। हम लोग लॉरेंस बिश्रोई व उसकी गैंग के अन्य लोगों से सम्पर्क में आये थे।

युवकों का लॉरेंस व रोहित गोदारा से सम्पर्क होने के कारण गहन पूछताछ की गई। पता चला कि पकड़े गए बदमाशों की पंजाब जेल में बंद युवक से बातचीत होती है। साथ ही रोहित गोदारा से सोशल मीडिया पर लगातार बातचीत होती रहती है। रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल लगातार सोशल मीडिया पर लड़कों को जोड़कर उनका ब्रेनवॉश कर अपनी गैंग में शामिल करते हैंं। पैसे वाले व्यापारियों के बारे में मालूम करके उनके मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनको विदेश में बैठ कर सोशल मीडिया और वॉट्सऐप के माध्यम से धमका कर फिरौती की रकम मांगते हैं। नहीं देने पर अपनी गैंग के अन्य सदस्यों द्वारा उनको डराने के लिये गोलियां चलवा देता हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770