सिरफिरे की शर्मनाक करतूत:भोपाल की साइकार्टिस्ट के फोटो के साथ अश्लील पोस्ट, डिप्रेशन में आई पीड़िता ने की शिकायत
भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके में रहने वाली साइकार्टिस्ट (मनोवैज्ञानिक) की फोटो एक सिरफिरे ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट कर दी हैं। पोस्ट में युवती के मोबाइल नंबर के साथ अश्लील शब्द लिखे गए। इस पोस्ट के बाद युवती को अनजान नंबर से कॉल आने लगे।
उसके संबंध में अश्लील बातें की जाने लगी, इससे पीड़िता डिप्रेशन में आ गई। आरोपी लगातार उसे कॉल और मैसेज कर धमकी भी दे रहा है। बदनामी के डर से पीड़िता दो महीने तक चुप रही। अब उसने राज्य साइबर में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
34 वर्षीय पीड़िता ईदगाह हिल्स इलाके में रहती है और साइकार्टिस्ट है। पीड़िता ने बताया कि वह फ्री लान्स वर्क करती है। आरोपी रजत तिवारी गंजबासौदा का रहने वाला है। खुद को वहां का बड़ा जमीदार बताता है। 2011 से 2014 तक आरोपी उन्हीं के साथ कॉलेज में पढ़ा है। इसी कारण दोनों की पहचान थी। बीते कुछ समय से आरोपी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगा।
यहीं दोबारा उससे बातचीत होने लगी। आरोपी ने उनसे नंबर ले लिया, बाद में कॉल करने लगा। कुछ समय तक सामान्य बातचीत हुई। बाद में आरोपी शराब के नशे में अश्लील बातें करने लगा। बात करना बंद किया तो उसने मैसेज कर धमकाना शुरू कर दिया। तब भी बात नहीं की तो बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक पोस्ट तैयार की।
उनके फोटो का इस्तेमाल किया और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब से मेरा जीना मुहाल हो चुका है। अलग-अलग नंबरों से कई कॉल आ चुके हैं। सभी लोग अश्लील बातें कर रहे हैं। अप शब्द कह रहे हैं। आरोपी से पोस्ट हटाने की मिन्नत की लेकिन उसने नहीं की।
मैसेज पर धमकाया कि पोस्ट अब क्राइम ब्रांच ही डिलीट करा सकती हैं। जा वहां जाकर शिकायत कर तब साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली है। पोस्ट अब भी जस की तस है। आरोपी की प्रोफाइल पर अन्य युवतियों के भी अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड हैं। यहां तक की चलती ट्रेन में भी उसने शराब पीते हुए वीडियो इंस्टा पर शेयर किए हैं। इस वीडियो में पुलिसकर्मी भी उसके साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि इस मामले की शिकायत मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन में की। वहां शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया गया। मुझे होल्ड पर रखकर महिला थाना भोपाल में कॉल कनेक्ट करने की बात कही। महिला थाने में कॉल पिक नहीं किया गया। तब बताया गया कि महिला थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा दें।