आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

हुजूर-गोविंदपुरा विधानसभा में सबसे ज्यादा नए वोटर:भोपाल में 1 महीने में 8300 मतदाता बढ़े; इनमें महिला आधे से ज्यादा

भोपाल की 7 में से 2 विधानसभा- हुजूर और गोविंदपुरा में सबसे ज्यादा नए वोटर जुड़े हैं। इन दोनों विधानसभाओं में ही करीब 5 हजार नए वोटर्स ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किए हैं। वहीं, नरेला-भोपाल मध्य विधानसभा में सबसे कम आवेदन किए गए हैं। अब 24 दिसंबर तक दावे-आपत्ति का निराकरण होगा, जबकि अगले साल 6 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वोटर लिस्ट संबंधित दावे-आपत्ति करने के लिए गुरुवार को आखिरी दिन था। इस दिन भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से फॉर्म जमा किए। चुनाव आयोग इनका निराकरण 24 दिसंबर तक करेगा। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

अभी 21.15 लाख से ज्यादा मतदाता भोपाल में अभी 21 लाख 15 हजार 959 मतदाता हैं। नाम जोड़ने के लिए 8300 से अधिक फॉर्म भरे गए हैं। साथ ही हटाने और संशोधन के लिए भी करीब 5 हजार फॉर्म भरे गए।

इनके नाम जोड़े जाएंगे 1 जनवरी 2025 को 18 साल की उम्र पूरी कर रहे युवाओं के नाम वोटिंग लिस्ट में जोड़े जाएंगे। जिनके नाम लिस्ट में नहीं है या फिर वे एक पते से दूसरे पते पर शिफ्ट हो गए हैं, उनके नाम भी लिस्ट में जुड़ सकेंगे। अगर इन्होंने नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म भरे हैं। बता दें कि इस काम के लिए 9, 10, 16 और 17 नवंबर को विशेष कैम्प भी लगे थे। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ने इन कैंपों में मौजूद रहकर नाम जोड़ने-घटाने का काम किया। दूसरी ओर, नाम हटाने के लिए भी फॉर्म आए हैं।

जो रह गए, वे भी नाम फॉर्म भर सकेंगे उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे ने बताया-

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, घटाने या संशोधन का काम लगातार जारी रहेगा। ऐसे मतदाता ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन ऐप और https://voters.eci.gov.in/ के माध्यम से कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क किया जा सकता है। मतदाता सूची संबंधी शिकायत या जानकारी के लिए निर्वाचन हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं।

6 महीने में घट चुके वोटर्स बता दें कि सात महीने में हुए लोकसभा चुनाव में 21 लाख 15 हजार 397 मतदाता थे, जबकि अक्टूबर के आखिरी दिनों में 21 लाख 14 हजार 70 मतदाता थे। अब जिन्होंने नए आवेदन किए हैं, उनके नाम लिस्ट में जुड़ जाएंगे। ऐसे में वोटर्स का आंकड़ा फिर से बढ़ जाएगा।

पोलिंग बूथ कम हो चुके दूसरी ओर, भोपाल में पोलिंग बूथ घटाए गए हैं। अभी पोलिंग बूथ की संख्या 2029 है। लोकसभा चुनाव के दौरान संख्या 2034 थी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770