कोलार के सर्वधर्म इलाके में दिनदहाड़े युवक के अपहरण की घटना सामने आई है। नकाबपोश बदमाशों ने पहले युवक पर बेसबॉल बैट से हमला किया और फिर उसे कार में जबरदस्ती डालकर ले गए। घटना की सूचना दोपहर में राहगीरों ने पुलिस को दी।
पुलिस को सीसीटीवी के आधार पर जानकारी मिली कि कार ब्यावरा की ओर रवाना हुई है। कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने इस घटना की सूचना वायरलेस के जरिए ब्यावरा पुलिस को दी।अपहरण करने वाले बदमाशों ने ब्यावरा में बदली कार
अपहरण करने वाले बदमाशों ने ब्यावरा में बदली कार
सूचना मिलते ही ब्यावरा में राजगढ़ चौराहे पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध अर्टिगा कार को रोक लिया। पूछताछ के दौरान ड्राइवर बृजमोहन लोधा और सतीश सोंधिया ने बताया कि मुख्य अपहरणकर्ता पहले ही युवक को दूसरी सफेद शिफ्ट डिजायर कार में शिफ्ट कर फरार हो गए थे।
देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि आर्टिगा कार को जब्त कर दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम अब अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है और हुलिए के आधार पर शिफ्ट डिजायर कार को खोजने के लिए सक्रिय हो गई है। जल्द ही इस अपहरण कांड से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
दिनदहाड़े हुए युवक के अपहरण के पीछे प्रेम कहानी
कोलार के थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया जिस युवक का अपहरण हुआ है उसका नाम हेमराज है। दामखेड़ा खाटू श्याम मंदिर के पास रहता है। हालांकि अभी हेमराज व अपहरण करने वाले युवक का पता नहीं लग सका है, हमारी टीम में लगातार काम कर रही है, ऐसी सूचना मिली है कि राजगढ़ निवासी अपहरण करने वाले आरोपी की पत्नी की करीब 7-8 माह पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर अपहरण करने वाले आरोपी इस घटना को अंजाम दिया।
दाढ़ी बनवाकर दुकान से बाहर आया था युवक
पुलिस के अनुसार, युवक मुख्य सड़क पर दाढ़ी बनवाकर बाहर निकला था, तभी आरोपियों ने बेसबॉल बैट से हमला किया और उसे गाड़ी में डालकर ब्यावरा की ओर रवाना हो गए। उसे गाड़ी में डालकर ब्यावरा की ओर रवाना हो गए।