मुरैना में युवक को घेरकर चाकू से किया हमला
मुरैना शहर के जौरा में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद वहां से भाग गए। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल मुरैना भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना रविवार देर शाम की है।
बता दें कि, मुरैना जिले के जौरा कस्बे के खारे कुंआ जगह निवासी लल्ला पुत्र होतम सिंह की कुछ लोगों से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी। सड़क किनारे कुछ लोगों ने उसे घेर लिया। पहले झगड़ा हुआ और उसके बाद उन लोगों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला करने के बाद वह लोग उसे सड़क पर ही मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गए।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
इस घटना के बाद वहां पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने उसके प्रति दया दिखाई और उसे जिला अस्पताल मुरैना ले गए। मुरैना जिला अस्पताल में उसका इलाज किया गया।
बहन एवं परिजन पहुंचे अस्पताल
इस घटना के बाद युवक की बहन तथा अन्य रिश्तेदार जिला अस्पताल मुरैना पहुंचे। मुरैना जिला अस्पताल में उन्होंने बताया कि उनके भाई के साथ में पुरानी की रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उनको मरणासन्न स्थिति में छोड़ कर चले गए। बहन ने हमलावरों के नाम भी बताए हैं।
परिवार वाले पुरानी रंजीश बता रहे हैं, लेकिन रंजिश क्या है यह नहीं बताई है। फरियादी पक्ष ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इनमें गैमन, जीके, धर्मेंद्र तथा एक नाबालिग शामिल है। ये सभी आरोपी हैं।