टॉप-न्यूज़

इंदौर में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी से मारपीट

इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में पुलिसकर्मी से कार छीनने की कोशिश करने के मामले में एक महिला और चार अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात के समय कार की चेकिंग के दौरान हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रास्ते में कॉल करके अपने अन्य साथियों को बुलाया और फिर कार जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस दौरान पुलिसकर्मी से मारपीट भी की गई। बाद में पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट का केस दर्ज किया है।

कनाड़िया पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी सोनू गुर्जर की शिकायत पर पूनम शुक्ला, प्रशांत गोठी, आयुष गोठी, राहुल ग्रोवर और अमय शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सोनू ने बताया कि रविवार रात उनकी ड्यूटी बिचौली मर्दाना रोड स्थित वैष्णो धाम मंदिर के पास एसआई राम शाक्य के साथ थी। इस दौरान एक सफेद रंग की कार (MP09ZU5230) को रोका गया, जिसे जेकब डिक्रूज चला रहा था। चेकिंग के दौरान पता चला कि ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, जिसके बाद कार को जब्त कर लिया गया। रात करीब 1:30 बजे, एसआई राम शाक्य के निर्देश पर सोनू कार लेकर थाने जा रहे थे, तब कार में बैठी पूनम शुक्ला ने कहा कि उनके पास सामान है, जो वह थाने तक लेकर जाएंगी, और फिर टैक्सी से सामान ले जाएंगी।

इस बीच, पूनम ने अपने परिचितों को कॉल किया और रास्ते में उनकी मदद के लिए एसयूवी कार (MP09ZL5554) आई। एसयूवी के ड्राइवर ने उनकी कार के सामने अपनी गाड़ी लगा दी, रास्ता रोक लिया और कार की चाबी निकालकर सोनू पर हमला कर दिया, जिसमें उन्हें हाथ में चोट आई। इसके बाद, पूनम और जेकब कार से उतरकर दूर खड़े हो गए, जबकि एसयूवी सवार युवकों ने सोनू के साथ मारपीट की और गालियां दीं।

महिला पूनम ने सिपाही सोनू से कहा कि वह उसे नहीं जानती और उसकी वर्दी उतरवा देगी। सोनू ने फिर अपने साथी प्रमोद को सूचना दी और थाने की मोबाइल वैन मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया और रात में ही उन पर केस दर्ज किया।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770