टॉप-न्यूज़

टीसीएस कंपनी कर्मचारी से लूट मामले में एफआईआर

इंदौर के गांधी नगर में टीसीएस कंपनी में काम करने वाली कर्मचारी युवती के साथ लूट की वारदात हो गई। पुलिस के पास युवती शिकायत लेकर पहुंची। जिसमें बाइक नंबर के आधार पर आवेदन लेकर पुलिस ने जांच में रख लिया। सोमवार को आरोपियों के पकड़ाने के बाद मामले में केस दर्ज किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के मुताबिक संस्कृति भाटी के साथ 26 नवंबर को लूट की वारदात हो गई थी। संस्कृति भाटी ने बताया कि वह शाम 7 बजे टीसीएस ऑफिस से पैदल अपने घर जा रही थी। मोबाइल पर बात करते हुए ड्रीम सिटी हिंगोनिया मेन रोड पर पहुंची तो पीछे से एक लड़का बाइक पर आया। उसने हाथ पर झपट्‌टा मारकर मोबाइल छीन लिया।

उसे पकड़ने को लेकर आवाज लगाई। जिसमें बाइक नंबर नोट कर लिया। बाद में पुलिस को जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। युवती को थाने बुलाकर FIR दर्ज की गई है।

युवक के साथ मारपीट,मोबाइल दोस्त को देकर भागे

वहीं, एक अन्य घटना में एरोड्रम में एक युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। बाद में मोबाइल दोस्त को देकर भाग गए। युवक ने चार लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कराया है।

पुलिस ने पीयूष सोनगरा निवासी विजयश्री नगर की शिकायत पर कान्हा उर्फ हर्ष और चीना व उनके दो अन्य साथियों पर मारपीट करने मोबाइल छीनकर ले जाने के मामले में केस दर्ज किया है।

पीयूष ने बताया कि वह पानी की टंकी के पास कालानी नगर में जूपिटर गाड़ी से जा रहा था। तब आरोपियों ने उसे रोका और अपशब्द कहें। इसके बाद मारपीट कर उसका आईफोन ले गए। इसके बाद उक्त मोबाइल दोस्त पलाश के पास मिला।

दोस्त से पूछा तो उसने बताया कि उसके नंबर पर कॉल किया तो लड़कों ने उसे मोबाइल फोन देते हुए कहा कि यह रास्ते में मिला था। पीयूष के मुताबिक मारपीट में उसकी सोने की चैन भी नहीं मिली। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770