कई अपराधों में शामिल आरोपी को 5 साल की जेल
धार कोर्ट ने हत्याकांड में शामिल होने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में एक आरोपी को मंगलवार शाम 5 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है
दरअसल, पीथमपुर थाना सेक्टर-1 की पुलिस ने सोमवार शाम आइशर चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया था। सहायक उप निरीक्षक राजेश सिलोरिया ने बताया कि आरोपी का नाम राहुल मिश्रा है। उसकी उम्र 24 वर्ष है। वह लोहार पट्टी लोधी मोहल्ला थाना सेक्टर 1 पीथमपुर का रहने वाला है। यह 2021 से एक हत्याकांड में फरार चल रहा था। कोर्ट ने इसका वारंट जारी किया था।